Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के मोहसिन खान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस खास शख्स की हुई मौत

Mohsin Khan Grand Father Passed Away: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए जबरदस्त पहचान बनाने वाले मोहसिन खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, मोहसिन खान के दादाजी का निधन हो गया है। ऐसे में एक्टर ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया।

mohsin khan

Mohsin Khan Grand Father Passed Away: टीवी के मशहूर एक्टर मोहसिन खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का कार्तिक बनकर लाखों लोगों का दिल जीता था। वह भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आज भी चर्चा में बने रहते हैं। इन सबसे इतर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, मोहसिन खान के दादाजी की मृत्यु हो गई है। ऐसे में मोहसिन खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की और अपने दादा जी के निधन का शोक जाहिर किया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 2: अभिषेक मल्हान जिया शकंर को कर रहे हैं मिस, यूजर्स बोले- क्या ये रिलेशनशिप में...

संबंधित खबरें

मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपने परिवार का एक स्तंभ खो दिया। मोहसिन खान ने दादाजी को याद करते हुए लिखा, "मैंने अपने दादा जी को खो दिया है और एक परिवार के तौर पर हमने हमारा एक स्तंभ खोया है। उनका निधन 93 वर्ष की उम्र में 6 अगस्त को हुआ था। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी परिवार को समर्पित की थी। उनके निधन से एक दिन पहले ही हमने पूरे परिवार के साथ मिलकर मेरे पिता का जन्मदिन मनाया था। हमने साथ में अच्छा वक्त बिताया। वह जोक सुनाते थे और हमें अपनी जिंदगी के संघर्षों से रूबरू कराते थे।"

संबंधित खबरें
End Of Feed