YRKKH: इस हसीना की झोली में गिरा 'रूही' का किरदार, खूबसूरती में देती है करिश्मा को टक्कर

Pratiksha Honmukhe To Make Entry In Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आने वाला है, जिसके बाद एक साथ कई नए चेहरों की एंट्री होगी। खास बात तो यह है कि अब मेकर्स ने रूही के रोल के लिए भी खूबसूरत हसीना ढूंढ निकाली है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही बनकर एंट्री करेगी ये हसीना

Pratiksha Honmukhe To Make Entry In Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। शो की रेटिंग पहले के मुकाबले काफी गिर गई है, जिसे उठाने के लिए मेकर्स ने इसमें जनरेशन लीप लाने का फैसला किया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लीप के बाद एक साथ कई नए चेहरों की एंट्री होगी। वहीं अब तो मेकर्स ने आरोही की बेटी रूही के रोल के लिए भी एक्ट्रेस को तलाश लिया है, जो खूबसूरती में प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत को भी टक्कर देती है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लिए प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) का नाम पहले ही सामने आ गया था। लेकिन उनका किरदार साफ नहीं हो पाया था। वहीं अब इंडिया फोरम की खबर की मानें तो एक्ट्रेस आरोही की बेटी रूही का किरदार निभाती दिखाई देंगी। खास बात तो यह है कि रूही की शादी अरमान से होगी, जो कि शो में लीड एक्टर शहजादा धामी के भाई होंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।

बेहद ग्लैमरस हैं प्रतीक्षा होनमुखे

End Of Feed