YRKKH: असल जिंदगी में भी पापा बनने जा रहा है अरमान? परिवार से मिल रहा है फैमिली प्लानिंग का दबाव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Purohit Open Up On Family Planning: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान बन सबका दिल जीतने वाले रोहित पुरोहित इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया है कि परिवार उनपर फैमिली प्लानिंग का दबाव बना रहा है या नहीं।

रोहित पुरोहित और शीना बजाज करेंगे फैमिली प्लानिंग?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Purohit Open Up On Family Planning: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बतौर अरमान सबके दिलों पर राज करने वाले रोहित पुरोहित ने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में भले ही अरमान की शादी डांवाडोल दिखाई गई है, लेकिन असल जिंदगी में वह और उनकी पत्नी एक-दूजे से खूब प्यार करते हैं। रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) ने जनवरी 2019 में एक्ट्रेस शीना बजाज संग फेरे लिये थे। उनकी शादी को 5 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। ऐसे में अब परिवार की ओर से उनसे फैमिली प्लानिंग की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

इस बात का खुलासा खुद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्टर रोहित पुरोहित ने अपने इंटरव्यू के दौरान किया है। दरअसल, रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) से सवाल किया गया कि क्या परिवार उनपर फैमिली प्लानिंग का दबाव बना रहा है। इसपर रोहित पुरोहित ने कहा, "इसे प्रेशर तो नहीं लेकिन उम्मीदें कहा जा सकता है। मेरे पापा रिटायर हो चुके हैं और मम्मी हाउसवाइफ हैं। दोनों इस वक्त जयपुर में रहते हैं और वो चाहते हैं कि हम भी अपना परिवार शुरू करें। एक बार हमें प्रेशर महसूस हुआ था। ये असल में उम्मीदें ही थीं जो बाद में दबाव जैसी लगने लगी थीं।"

End Of Feed