YRKKH की समृद्धि शुक्ला अपने को-स्टार के रिलेशनशिप में बनी थीं कांटा! सामने आई एक्ट्रेस की सच्चाई
Samriddhi Shukla Accused Of Being Reason Of Farman Haider And Juhi Singh Bajwa Breakup: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन समृद्धि शुक्ला पर आरोप लगा है कि वह अपने को-एक्टर फरमान हैदर और जूही सिंह बाजवा के ब्रेकअप की वजह बनी थीं।
फरमान हैदर के ब्रेकअप का कारण बनी थीं समृद्धि शुक्ला
Samriddhi Shukla Accused Of Being Reason Of Farman Haider And Juhi Singh Bajwa Breakup: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा बनकर समृद्धि शुक्ला ने लाखों लोगों का दिल जीता है। समृद्धि शुक्ला ने अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से सबके दिलों में जगह बनाई है। लेकिन समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) खुद पर लगे एक आरोप के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वह 'सावी की सवारी' को-स्टार फरमान हैदर और जूही सिंह बाजवा के ब्रेकअप की वजह बनी थीं। इतना ही नहीं, 'सावी की सवारी' की शूटिंग के दौरान फरमान हैदर (Farman Haider) और समृद्धि शुक्ला एक-दूजे को पसंद भी करने लगे थे।
यह भी पढ़ें: YRKKH फेम शहजादा धामी को ब्लैकलिस्ट कराना चाहते हैं राजन शाही, एक्टर ने खोली सारी पोल
समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) पर ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद जूही सिंह बाजवा ने लगाए हैं। हालांकि इन आरोपों को लेकर अब फरमान हैदर ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टाइम्स नाउ से अपने और जूही सिंह बाजवा के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर आप जानना चाहते हैं कि समृद्धि शुक्ला मेरे ब्रेकअप की वजह बनी थीं तो मैं कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं है।" फरमान हैदर (Farman Haider) ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई तीसरा व्यक्ति आपके रिलेशनशिप के बीच नहीं आ सकता है।
फरमान हैदर (Farman Haider) ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मेरा विश्वास है कि कोई तीसरा इंसान आपके रिलेशनशिप के बीच नहीं आ सकता है। हर कहानी के दो भाग होते हैं। एक उनकी है और एक मेरी है।" उन्होंने जूही सिंह बाजवा संग ब्रेकअप की वजह साझा करते हुए कहा, "दो लोग अपने आप से एक रिलेशनशिप में आते हैं। और अगर किसी प्वॉइंट पर आकर वे सोचते हैं कि वे साथ नहीं रह सकते तो वे अपनी मर्जी से अलग भी हो जाते हैं।" फरमान ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि समृद्धि शुक्ला का इन सब में कोई रोल नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited