YRKKH की समृद्धि शुक्ला अपने को-स्टार के रिलेशनशिप में बनी थीं कांटा! सामने आई एक्ट्रेस की सच्चाई

Samriddhi Shukla Accused Of Being Reason Of Farman Haider And Juhi Singh Bajwa Breakup: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन समृद्धि शुक्ला पर आरोप लगा है कि वह अपने को-एक्टर फरमान हैदर और जूही सिंह बाजवा के ब्रेकअप की वजह बनी थीं।

फरमान हैदर के ब्रेकअप का कारण बनी थीं समृद्धि शुक्ला

Samriddhi Shukla Accused Of Being Reason Of Farman Haider And Juhi Singh Bajwa Breakup: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा बनकर समृद्धि शुक्ला ने लाखों लोगों का दिल जीता है। समृद्धि शुक्ला ने अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से सबके दिलों में जगह बनाई है। लेकिन समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) खुद पर लगे एक आरोप के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वह 'सावी की सवारी' को-स्टार फरमान हैदर और जूही सिंह बाजवा के ब्रेकअप की वजह बनी थीं। इतना ही नहीं, 'सावी की सवारी' की शूटिंग के दौरान फरमान हैदर (Farman Haider) और समृद्धि शुक्ला एक-दूजे को पसंद भी करने लगे थे।

समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) पर ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद जूही सिंह बाजवा ने लगाए हैं। हालांकि इन आरोपों को लेकर अब फरमान हैदर ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टाइम्स नाउ से अपने और जूही सिंह बाजवा के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर आप जानना चाहते हैं कि समृद्धि शुक्ला मेरे ब्रेकअप की वजह बनी थीं तो मैं कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं है।" फरमान हैदर (Farman Haider) ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई तीसरा व्यक्ति आपके रिलेशनशिप के बीच नहीं आ सकता है।

फरमान हैदर (Farman Haider) ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मेरा विश्वास है कि कोई तीसरा इंसान आपके रिलेशनशिप के बीच नहीं आ सकता है। हर कहानी के दो भाग होते हैं। एक उनकी है और एक मेरी है।" उन्होंने जूही सिंह बाजवा संग ब्रेकअप की वजह साझा करते हुए कहा, "दो लोग अपने आप से एक रिलेशनशिप में आते हैं। और अगर किसी प्वॉइंट पर आकर वे सोचते हैं कि वे साथ नहीं रह सकते तो वे अपनी मर्जी से अलग भी हो जाते हैं।" फरमान ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि समृद्धि शुक्ला का इन सब में कोई रोल नहीं था।

End Of Feed