YRKKH : लीप के बाद शो में आएंगे ये किरदार, शाहिर शेख और करण कुंद्रा के नाम पर लगा दाव

YRKKH: स्टार प्लस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के बाद 15 से 20 साल का लीप आने वाला है. मिली जानकरी के अनुसार शो के आगे की कहानी अबीर के किरदार से आगे बढ़ाई जाएगी।

yeh rishta kya kehlata hai sho leap shahir seikh and karn kundra replace harsahd chopra

YRKKH : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है. शो की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें अक्षरा-अभिमन्यु की शादी हो रही है. इस प्रोमो के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है. अब अक्षरा-अभिमन्यु की जगह शो में नए किरदार आने वाले हैं। कुछ दिन पहले आई खबर के अनुसार टीवी स्टार शाहिर शेख( Shahir Seikh) और कर्ण कुंद्रा ( Karn Kundra ) हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) की जगह लेने वाले हैं. आइए जानते हैं कि शो में कौन लीड किरदार कर सकता है.

संबंधित खबरें

स्टार प्लस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के बाद 15 से 20 साल का लीप आने वाला है. मिली जानकरी के अनुसार शो के आगे की कहानी अबीर के किरदार से आगे बढ़ाई जाएगी। कहा जा रहा था कि शो में लीड किरदार शाहिर शेख और करण कुंद्रा कर रहे हैं। मेकर्स इन दोनों को लेकर विचार कर रहे हैं. लेकिन बता दें कि शो में अभी लीप नहीं आने वाला है.

संबंधित खबरें

शाहिर शेख और करण कुंद्रा को लेकर झूठ है क्यूंकि शाहिर शेख अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं वहीँ करण कुंद्रा पहले ही ये रिश्ता क्या कहलाता है रह चुकें हैं. वह दोबारा से शो आने वाले।

संबंधित खबरें
End Of Feed