YRKKH Spoiler 1 January: अभीर को मौत के कुएं में धकेल देगी विद्या, अभिरा और अरमान का मिलन रह जाएगा अधूरा

YRKKH Spoiler 1 January: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज देखने को मिलेगा कि अभिरा और अरमान एक दूजे से दिल की बात कहने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ अनजाने में विद्या अभीर को अपनी गाड़ी से टक्कर मार उसका एक्सीडेंट कर देगील

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 1 January

YRKKH Spoiler 1 January: समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शुरुआत में अभीर अरमान को अपने शो की वीआईपी टिकेट देता है क्यूंकी उसने अभीर को सभी के आगे सपोर्ट किया था। वहीं दूसरी तरफ मनीष अभीर को स्मोक करते हुए देख लेता है और उसे खरी खोटी सुनाता है। नातिन को मजा चखाने के लिए मनीष भी स्मोक करने की जिद्द करता है लेकिन तभी अभीर बातों-बातों में अपनी फिक्र जताता है। अगले दिन विद्या अभीर से माफी मांगने के लिए तैयार होती है लेकिन दादी सा उसे बार-बार ऐसा करने से मना करेगी।

कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि कॉन्सर्ट से पहले अभीर बाइक राइडिंग के लिए जाता है। विद्या भी खुद गाड़ी चलाकर मंदिर की ओर निकल जाती है। अभिरा अरमान को माफ करने के लिए मान जाती है और दोनों ही कॉन्सर्ट में जाने के लिए तैयार होते हैं। वहीं दूसरी तरफ पागलपन में कियारा अभीर का पीछा कर रही होती है जिसके चलते वो अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा देता है। इस दौरान विद्या मनीष का फोन उठाने चक्कर में गाड़ी का बैलन्स खो देती है जिससे अभीर का बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाता है। विद्या उसे बचाने जाती तो है लेकिन पुलिस का सायरन सुन वो वहाँ से भाग जाती है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हंगामा यही खत्म नहीं होता अभीर को खून में लथपत छोड़ विद्या वहाँ से नौ दो ग्यारह होने में समय नहीं लगाती। कॉन्सर्ट में सभी फैंस अभीर का इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन वो नहीं पहुंचता। कॉन्सर्ट की भिड़ में अरमान अभिरा को प्रपोज करने वाला है लेकिन अभीर और विद्या की वजह से दोनों का मिलन अधूरा रह जाएगा।

End Of Feed