YRKKH Spoiler: हथकंडे अपनाकर भी विद्या को नहीं बचा पाएंगी दादीसा, अभिरा संग रिश्ते का गला घोंटेगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 10 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा विद्या के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश करती है। वहीं विद्या को सजा मिलते ही अरमान अभिरा को झिड़क देता है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 10 जनवरी को आएगा महाट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 10 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो लगातार टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों लगातार ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों को शो से बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में दिखाया गया कि अभीर के एक्सीडेंट केस की कोर्ट में सुनवाई शुरू होती है। लेकिन संजय वहां अभीर की गलत मेडिकल रिपोर्ट लेकर आ जाता है, जिसपर अरमान का गुस्सा फूट पड़ता है। हालांकि शो समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान संजय पर भड़कता है कि उसने गलत मेडिकल रिपोर्ट्स कोर्ट को क्यों दी। इस बात पर अभिरा भी पोद्दार खानदान को बातें सुनाने से पीछे नहीं हटती है। दूसरी ओर ये सब अभीर टीवी पर देख लेता है। वो नींद की दवाइयां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करता है। लेकिन तभी पूरा परिवार वहां पहुंच जाता है। अभिरा अभीर को समझाती है कि आपको मुझपर भरोसा है या नहीं? मैं आपको इंसाफ दिलाकर रहूंगी।

End Of Feed