YRKKH Spoiler 10 March: मैकेनिक बन गाड़ियां ठीक करेगा अरमान, संजय की नौकरी को मरेगा लात

YRKKH Spoiler 10 March: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज काफी कुछ मजेदार देखने को मिलेगा। अरमान आत्मसम्मान के चलते संजय द्वारा दी गई नौकरी को ठुकरा देगा। इसी के साथ अभिरा के पैसे दिन पर दिन खत्म हो रहे हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 10 March

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 10 March

YRKKH Spoiler 10 March: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत अरमान से होती है जो आज भी पोद्दार हाउस की जिम्मेदारी उठा रहा है। एक-एक आदमी को फोन कर अरमान पोद्दार हाउस के बिगड़े काम पूरे कर देगा। इस बीच अरमान को अभिरा की टूटी हुई चप्पल दिखेगी और वो सोचेगा कि क्या अभिरा उससे नाराज है क्यूंकी उसने वकालत छोड़ दी है। हालांकि अभिरा उसे खुद की पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। वहीं पोद्दार हाउस में रोहित अरमान की पहरवी कर सभी को उसके एहसानों की याद दिलाएगा। अपने मुंहतोड़ जवाब से रोहित कावेरी समेत अन्य परिवारवालों का मुंह बंद कर देगा।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में तमाशा यहीं खत्म नहीं होता अरमान जिसे कंपनी के लिए इंटरव्यू देने जाएगा वहां संजय भी मौजूद होगा। कंपनी वाले अरमान को लीगल डिपार्ट्मन्ट के लिए हायर करेंगे लेकिन अरमान ऑफर ठुकरा देगा क्यूंकी उसने वकालत छोड़ दी है। संजय बेइज्जती करते हुए अरमान से कहेगा कि क्या उसकी नौकरी ठुकराने की औकात है? इस खैरात को ले लो वरना क्यूंकी तुम्हें बचपन से ही इसकी आदत है। हालांकि अरमान संजय को जवाब देते हुए कहेगा कि आज वक्त आपका है जी भर के हसिए लेकिन कल समय मेरा होगा। इस पूरे तमाशे की अपडेट संजय कावेरी को देगा।

राजन शाही के सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा बड़े ही मजेदार तरीके से बच्चों को पढ़ाएगी लेकिन पैर में लगी चोट से उसे जबरदस्त दर्द होगा। डॉक्टर को चोट दिखाने के लिए पैसे नहीं होंगे ऐसे में अभिरा अपने दर्द को घूंट की तरह पी जाएगी। इस दौरान चाची सा अभिरा को पैसे देने की कोशिश करेगी लेकिन वो मना कर देगी। वहीं चलते-चलते अरमान एक गैरिज की दुकान पर पहुँच जाएगा जहां वो मालिक को ठगने से बचा लेगा। इंप्रेस होकर गैरिज का मालिक अरमान को नौकरी में रख लेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited