होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRKKH Spoiler 12 March: संजय की करतूतों का भांडा फोड़ेगा कृष, अरमान की जादुई परी बनेगी अभिरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 12 March: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि कृष पोद्दार परिवार के आगे संजय की करतूतों का भांडा फोड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ अभिरा अरमान का नुकसान होने से बचा लेगी और पैर की दर्द में भी गाड़ी ठीक करेगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 marchYeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 marchYeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 march
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 march

YRKKH Spoiler 12 March: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत में देखने को मिलेगा की अरमान अभिरा को गोद में उठाकर डॉक्टर के पास ले जाएगा। झूठ बोलने के लिए अरमान अभिरा से गुस्सा है। वहीं पोद्दार हाउस में संजय अरमान को बेब्स करने के लिए मकान मालिक को जबरदस्ती घर खाली करने के लिए कहता है। इस बीच चारु संजय को उसकी चलबाजियों के लिए खरी खोटी सुनाती है जिसे कृष सुन लेगा। बातों-बातों में संजय कबूलता है कि उसी ने कृष और सिया का ब्रेकअप कराया था। कावेरी भी मनीषा से गुस्सा है कि वो अरमान और अभिरा से मिलने क्यूं गई।

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे देखने को मिलेगा कि कृष गुस्से में परिवार के आगे संजय की पोल पट्टी खोलेगा। चारु सभी को बताएगी कि संजय ने कैसे शादी वाले दिन उसे धमकी दी कि अगर उसने अभीर से शादी की तो वो काजल को तलाक दे देगा। ये सब सुन पूरा पोद्दार परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। गुस्से में चूर मनोज संजय का गिरेबान पकड़ लेगा लेकिन माफी मांगने के बजाए चारु के पिता सभी की बेइज्जती करते हैं। संजय अपनी गलतियों की तुलना विद्या और कावेरी से करता है कि कैसे वो अपने बच्चों के भी गुनेगाहर है।

समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अरमान गाड़ी का इंजान फूँक देगा ऐसे में गैराज का मालिक उसपर सिर्फ गुस्सा नहीं होगा बल्कि उसकी तनखा में से पैसे भी काटने की बात कहेगा। अरमान की बेइज्जती होता देख अभिरा अपने आप ही गाड़ी का इंजन ठीक कर देगी लेकिन इस दौरान उसके पैर की दर्द ओर बढ़ जाएगी। हालांकि अरमान को पता चल जाएगा कि गाड़ी अभिरा ने ही ठीक की थी। ये देख अरमान को अभिरा पर गर्व होगा।

End Of Feed