होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRKKH Spoiler 16 March: सरोगेसी के जरिए होगी अभिरा-अरमान को संतान की प्राप्ति, कहानी में आएगा 3 महीने का लीप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 March: राजन शाही का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि अरमान विद्या से मिलने के लिए राजी हो जाएगा। वहीं अभिरा और अरमान फर्स्ट मीटिंग एनिवर्सी को धूम धाम से मनाते हैं। इस बीच जल्द ही कहानी में लीप आएगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 MarchYeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 MarchYeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 March
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 March

YRKKH Spoiler 16 March: समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukka) और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत अभिरा से होती है जो अपनी और अरमान की फर्स्ट मीटिंग एनिवर्सी के लिए अच्छा-अच्छा खाना बना रही होगी। इस दौरान माधव अभिरा को कॉल कर उसका और अरमान का हाल-चाल पूछेगा। फोन पर बात करते-करते माधव का पैर बेंच से टकरा जाएगा जिसे देख कावेरी उसके जख्म पर मरम लगाना चाहेगी। माधव कावेरी की इस चिंता को नाटक का नाम देगी और अरमान-अभिरा के लिए खरी खोटी सुनाएगा। वो विद्या और कावेरी को खुदगर्ज बताकर वहाँ से चला जाएगा।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा से गुस्सा है और वो उसे मनाने की पूरी कोशिश करेगी। अरमान बिना उसे एनिवर्सी विश करे काम पर चला जाएगा जिसे देख अभिरा का दिल टूट जाएगा। इस दौरान माधव अरमान को बताता है कि आज उसकी पहली मीटिंग एनिवर्सी है। अभिरा का दिन स्पेशल बनाने के लिए अरमान एक सप्राइज़ प्लान करता है। शादी की तस्वीरें दिखाकर अरमान माफी मांगता है और दोनों आँसू बहाकर मैगी से बना केक काटते हैं। वहीं अभिरा विद्या को इन्फॉर्म करती है कि अरमान उससे मिलने के लिए तैयार है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि कहानी में देखने को मिलेगा कि कावेरी को पता चल जाएगा कि विद्या कल अरमान से मिलेगी। दोनों एक दूजे से मिल ना पाए ऐसे में कावेरी विद्या को पूजा की जिम्मेदारी देकर उसे बीजी कर देगी। वहीं शिवानी कामना करेगी कि जल्द ही अभिरा की गोद भर जाए। सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि 3 महीने बीत जाएंगे और अभिरा के ऐवीएफ फेल हो जाएंगे। ऐसे में डॉक्टर अभिरा और अरमान को सरोगेसी का ऑप्शन देंगे।

End Of Feed