होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRKKH Spoiler 17 March: चारु के पैरों में माफी की भीख मांगेगा अभीर, संतान की चाह में व्रत रखेगी अभिरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 March: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। जहां तक तरह अभीर चारु के पैरों में गिर माफी मांगेगा। वहीं दूसरी तरफ संतान के लिए अभिरा व्रत रखेगी। यहां पढ़िए आज का धांसू एपिसोड का स्पॉइलर।

yeh rishta kya kehlata hai 17 march episodeyeh rishta kya kehlata hai 17 march episodeyeh rishta kya kehlata hai 17 march episode
yeh rishta kya kehlata hai 17 march episode

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 March: राजन शाही का टीआरपी में गदर काट रहा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपनी मजेदार कहानी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं शो में जल्द ही 3 महीने का लीप आएगा, ऐसे में दर्शकों को एक नई कहानी से मेकर्स रूबरू कराएंगे। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर को पता चल जाएगा कि चारु शादी से संजय की वजह से भागी थी। वहीं अभिरा और अरमान बड़े ही रोमांटिक अंदाज में अपनी फर्स्ट मीटिंग एनिवर्सी सेलिब्रेट करते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए 17 मार्च के एपिसोड का स्पॉइलर।

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत शिवानी से होगी जो अभिरा को संतान की महत्वपूर्णता का ज्ञान देगी। शिवानी अभी इस बात से अंजान है कि अभिरा मां नहीं बन सकती। शिवानी की बातें सुन अभिरा को दक्ष की याद आएगी कि कैसे रुही ने उसकी गोद से अपना बच्चा छिन लिया था। ऐसे में अभिरा संतान की प्राप्ति और दक्ष के लिए बसोड़े का व्रत रखेगी, ये देख अरमान भी काफी इमोशनल होगा। गोएनका हाउस में स्वर्णा ने अभीर के लिए व्रत रखा होगा।

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) आगे देखने को मिलेगा कि अभीर चारु के पैरों में गिरे अपने किए माफी मांगता है। पहले तो चारु उसे संभालने की कोशिश करती है लेकिन उसे याद आता है कि कैसे गुस्से में आकार अभीर ने कियारा से शादी कर ली। चारु अभीर को साफ कह देती है कि वो अपनी बहन कियारा का घर कभी नहीं तोड़ेगी और वो भी उसका दिल ना तोड़े। वहीं पूरा पोद्दार हाउस पूजा के लिए मंदिर जा पहुंचेगा जहां अरमान और विद्या का आपस में मिलन होगा।

End Of Feed