YRKKH Spoiler 17 September: अरमान से रिश्ते-नाते तोड़ेगी अभिरा, संजय को तमाचा मारेगा मनीष

YRKKH Spoiler 17 September: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभिरा और अरमान को अलग करने की चाल में रुही कामयाब हो गई है। आज के एपिसोड में पोद्दार खानदान के आगे अभिरा की रिपोर्ट का सच सामने आएगा, वहीं दूसरी तरह संजय को मनीष जोरदार थप्पड़ मारेगा।

YRKKH Spoiler 17 September

YRKKH Spoiler 17 September: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते कहानी काफी चटपटी हो गई है। कहानी में अभिरा और अरमान की प्रेम कहानी पर रुही ने ग्रहण लगा दिया है एक नया और बड़ा षड्यंत्र खेलकर। कल के एपिसोड में देखने को मिला था की रुही अरमान को बताती है कि अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती है। वहीं दूसरी तरफ अरमान इस सच को अभिरा और पोद्दार खानदान से छुपाता है लेकिन अब यह राज और राज नहीं रहेगा आज के एपिसोड में। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आज सीरियल में दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने को मिलेगा की अभिरा का सच जान अरमान बुरी तरह से टूट जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अरमान और अभिरा की शादी तोड़ने के लिए रुही रिपोर्ट्स विद्या के सामने रख देगी। अभिरा की रिपोर्ट पढ़ विद्या के पैरों तले जमीन खिसख जाएगी और वह पूरे पोद्दार खानदान को सच बताएगी। सीधा रिपोर्ट लेकर विद्या फंक्शन में पहुँच जाती है जिस समय जब चाची सा अभिरा के हाथ पर अरमान का नाम लिख रही होगी। यह देख विद्या चाची सा को मेहंदी लगाने से रोक देगी और इस शादी को तोड़ने का ऐलान करती है।

अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती यह सुन अरमान और दादी सा के बीच बहस होने लगती है। हर कोई अरमान पर शादी तोड़ने का दबाव डालता है लेकिन वह शादी नहीं तोड़ता और सभी के आगे अभिरा को अपने दिल की बात बताता है। वहीं दूसरी तरफ फूफा सा अपनी बातों से आग में घी डालने का काम कर रहे होते हैं। बस फिर यही देख मनीष अपना आपा खो देता है और संजय को जोरदार तमाचा मारता है।

End Of Feed