YRKKH Spoiler 18 March: अभिरा की सुनी गोद का मजाक बनाएगी कावेरी, अरमान से माफी मांगेगी विद्या
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 18 March: स्टार प्लस का मसालेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि विद्या अरमान से माफी मांगने की कोशिश करेगी। इस इमोशनल मूमेंट को कावेरी की नजर लग जाएगी जो अभिरा को बच्चा ना पैदा कर पाने के चलते उसका मजाक उड़ाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 18 March
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 18 March: समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान की जिंदगी में कलेश खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पोद्दार हाउस छोड़ने के बाद अरमान अभिरा और शिवानी संग एक छोटी सी कुटिया में पैसों की तंगी के साथ रह रहा है। वहीं विद्या को एहसास हो गया है कि उसने अरमान के साथ बहुत गलत किया था। कल के एपिसोड में अभिरा दक्ष और संतान की चाह के लिए बसोड़ा का व्रत रखती है। वहीं मंदिर में पूरा पोद्दार परिवार मौजूद होगा। आज के एपिसोड में क्या नया तमाशा होगा जानिए इस रिपोर्ट में।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत विद्या से होगी जो अरमान के हाथों में पूजा का कलावा बांधना चाहेगी लेकिन पहले से ही शिवानी ने ऐसा किया होता है। कावेरी विद्या और अरमान को अलग करना चाहेगी ताकि उसकी बहु माफी ना मांग सके। ये देख अभिरा कावेरी का रास्ता रोक उसके घमंड पर पैर रख देगी। चुप रहने के बजाए उल्टा कावेरी अभिरा को सुनी गोद का ताना देगी। कावेरी कहेगी कि 'खुद की कोख तो बढ़ नहीं पाई और हमें मां-बेटे के रिश्ते का ज्ञान दे रही है।' ये सुन अभिरा के पैर लड़खड़ा जाते हैं लेकिन शिवानी आकार उसे संभाल लेगी।
रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में तमाशा यही खत्म नहीं होगा अरमान अपनी पत्नी अभिरा का सपोर्ट करते हुए कावेरी का मुंह बंद करा देगा। उनके वहाँ से जाते ही विद्या कावेरी को घमंडी बताते हुए कहेगी कि 'उसकी वजह से आज वो अरमान से माफी नहीं मांग पाई। वो कावेरी जैसी कभी सास और मां ना बन पाएगी और ना बनना चाहती है।' आगे गोएनका और पोद्दार परिवार के कुछ सदस्य अरमान अभिरा के घर आते हैं। दक्ष को रोता हुआ देख अभिरा का मन पसीज जाता है। वहीं सब मिलकर एक साथ खाना बनाएंगे और क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

The Raja Saab: प्रभास की 'द राजा साब' से लीक हुआ जबरदस्त डांस सीक्वेंस, झुंड के बीच नाचते दिखे एक्टर

YRKKH Spoiler 24 March: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेंगे चारु-अभीर, बीच पार्टी में रुही होगी बेहोश

Sikandar: 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका संग काम करने पर KRK ने Salman Khan को लगाई लताड़, बोले 'लोगों को दादा-पोती का रोमांस..'

MC Stan कर रहे हैं इन्फ्लुएंसर्स के साथ फ्लर्ट, इंस्टाग्राम पर भेज रहे हैं ऐसे-ऐसे मैसैज वायरल हुई चैट

प्रतीक बब्बर ने हटाया पिता राज बब्बर का सरनेम, ससुर को लेकर प्रिया बनर्जी ने दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited