YRKKH Spoiler 21 January: कावेरी को 'बुड्ढी' कहकर औकात दिखाएगा रूप, अरमान के लिए मैकेनिक बनी अभिरा
YRKKH Spoiler 21 January: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज कावेरी अपनी गाड़ी से रूप को टक्कर मार देगी। ऐसे में रूप मजा चखाने के लिए कावेरी की गाड़ी पर कुछ ऐसा लिखेगा जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। वहीं दूसरी तरफ अरमान के मुश्किल समय में अभिरा उसका साथ देगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 21 January
YRKKH Spoiler 21 January: राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी कुछ नया देखने को मिला रहा है। ये धमाकेदार शो लोगों के दिलों दिमाग के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी राज कर रहा है। लगातार कई महीनों से शो लिस्ट में दूसरे स्थान पर बैठ जमकर टीआरपी बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कल 20 जनवरी के एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिरा रूप का ऑफर एक्सेप्ट कर लेगी और अब उसी के अंडर इंटर्नशिप करेगी। वहीं दूसरी तरफ अरमान के मन से अभिरा का नामों-निशान मिटाना मुश्किल होता जा रहा है।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल कि शुरुआत में अरमान अभिरा और अपनी शादी की तस्वीरों को घर से बाहर फेंकने से बचाता है। सभी प्यारी तस्वीरों और यादों को समेट अरमान उसे अपने दिल से लगा लेता। इसी के साथ अभिरा भी अरमान की तस्वीरों को अपने सीने से लगाकर आंसू बहाती है। अभिरा को याद आता है कि कैसे एक दिन अरमान ने उसे तोहफे में नाईटी गिफ्ट की थी। वहीं दूसरी तरफ कावेरी कृष को गाड़ी सीखा रही होती है तभी वो रूप को टक्कर मार भाग जाते हैं। बदले में रूप कावेरी की कार में बुड्डी लिख डीगा।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कहानी में आगे बीच रोड में अरमान की गाड़ी खराब हो जाती है, ऐसे में वहाँ मौजूद अभिरा मैकेनिक बन टायर बनाती है। एहसान चुकाने के लिए अरमान उसे लिफ्ट देता है। वहीं पोद्दार हाउस में सभी कावेरी को यंग बताते हैं और खूब हंसी मजाक होता है। इस बीच मनीषा अभिरा को वापिस घर लाने की बात कहती है। सब कुछ ठीक करने के लिए मनीषा अभिरा से मिलने मंदिर पहुँच जाती है। मनीषा अभिरा को समझाते हुए उसे घर वापिस चलने के लिए कहती है, हालांकि वो ऐसा करने से मना कर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: करण की जीत से चिढ़कर इस एक्स कंटेस्टेंट ने निकाली मेकर्स पर भड़ास, लोग बोले- और कितना जलोगे...
'ZNMD' के लिए एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की तारीफ सुन Kangana Ranaut ने किया ब्लश, बोलीं 'कुछ नहीं छोड़ते हो...'
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Akshay Kumar ने दिया रिएक्शन, बोले 'जिस बहादुरी के साथ...'
'दीवानियत' के बाद स्टार प्लस के एक और शो पर चली चैनल की कैंची, लीप के बाद भी TRP में डूबी नैय्या
Emergency Movie box office collection day 4: कंगना रनौत की फिल्म का खत्म हुआ खेल, कमाई देख मेकर्स की बढ़ी चिंता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited