YRKKH Spoiler 22 December: लड़ते-लड़ते एक दूजे को दिल दे बैठेंगे अभीर और चारु, अरमान से दूर-दूर भागेगी अभिरा

YRKKH Spoiler 22 December: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज देखने को मिलेगा कि अब लड़ते-लड़ते अभीर चारु एक दूजे को दिल दे बैठेंगे। वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर बन अरमान अभिरा का दिल वापिस जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 22 December

YRKKH Spoiler 22 December: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। जबरदस्त कहानी के चलते शो टीआरपी लिस्ट में गदर काट रहा है। साल 2024 के 50वें हफ्ते में शो लिस्ट के दूसरे स्थान पर आ पहुंच गया है। कहानी में इन दिनों अरमान कॉलेज में प्रोफेसर बन अभिरा को मनाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ चारु और अभीर की खट्टी-मिट्टी नोंक-झोंक शुरू हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज सीरियल में क्या नया देखने को मिलेगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने को मिलेगा कि दादी सा अरमान को 8 दिन की मोहलत देती है ताकि वो अभिरा को वापिस घर ले आए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अरमान भी तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगा। वहीं दूसरी तरफ अभीर बहुत लेट चारु के ऑफिस पहुंचता है और उसे खूब तंग करता है। जैसे ही अभीर चारु को करीब पकड़ अपनी ओर खींचता है उसे पास्ट में हुई जबरदस्ती याद आ जाती है। कॉलेज में अभिरा अरमान के करीब आने से काफी परेशान है। बाकी स्टूडेंट अभिरा के तलाक की खबर का मजाक उड़ाते हैं।

राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि कॉलेज 1 जनवरी तक बंद रहेगा। ऐसे में अरमान के पास जो अभिरा को मनाने के लिए जरिया था वो बंद हो जाएगा। सभी लोग अभीर के कॉन्सर्ट के लिए जयपुर जाते हैं लेकिन दादी सा जाने से मना कर देती है। वहीं दूसरी तरफ गोएनका निवास में अभिरा दिल्ली जाने की बात कहती है।

End Of Feed