YRKKH Spoiler 23 January: विद्या के लिए शादीशुदा जिंदगी को आग में झोंकेगा अरमान, अभीर के लिए थप्पड़ खाएगी कियारा

YRKKH Spoiler 23 January: राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि माधव अरमान को समझाएगा कि वो विद्या के चक्कर में अभिरा संग रिश्ता ना तोड़े। वहीं दूसरी तरफ कियारा अभीर से शादी करने की बात मनीषा को बताएगी लेकिन बदले में उसे चांटा खाने को मिलेगा।

YRKKH Spoiler 23 January

YRKKH Spoiler 23 January: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत अभिरा से होती है जो रूप को अपने क्लाइंट किसी और को चंद पैसों के लिए देता है। ये सब देख अभिरा गुस्से में लाल-पीली होकर रूप को ईमानदारी और मेहनत का ज्ञान देती है। रूप दावा करता है कि उसे पैसों से मतलब है और वो अरमान पोद्दार से भी अच्छा वकील है। अभिरा अरमान का बचाव करने वाली होती है लेकिन खुद को रोक लेती है। गोएनका हाउस में कियारा अभीर से मिलने आती है और उसे देख गले लगा लेती है। चारु की बदौलत अभीर अपने पैरों पर धीरे-धीरे खड़ा हो रहा है।

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे देखने को मिलेगा कि चांद को देख अरमान और अभिरा एक दूजे के साथ बिताए अच्छे पलों को याद करते हैं। अगले दिन सुबह अरमान चारु पर अभिरा को लेकर भड़क जाता है जिसे विद्या सुन लेती है। अपने बेटे अरमान से कन्फर्म करते हुए विद्या पूछती है कि क्या उसने सच में अभिरा को भुला दिया है? अच्छा बेटा बनने के चक्कर में अरमान हाँ कहता है और ये सब बातें माधव सुन लेगा। गुस्से में चूर माधव अरमान को समझाता है कि अच्छा बेटा बनने के चक्कर में उसने अपनी ही शादीशुदा जिंदगी को आग लगा दी है।

राजन शाही के सीरियल में हंगामा यही खत्म नहीं होता किया मनीषा को बताती है कि वो और अभीर एक दूजे से प्यार करती है। मनीषा गुस्से में आकार कियारा को मारने पीटने लगती है। कियारा ये तक कह देती है कि उसे अभीर से शादी करना चाहती है लेकिन मनीषा उसका साथ देने से मना कर देगी। पूरे तमाशे के बीच विद्या कमरें में पहुँच जाती है सच बताने के बजाए मनीषा उसे झूठ कहकर बात टाल देगी।

End Of Feed