YRKKH Spoiler 24 December: अरमान का गुस्सा अपनी ही बालों पर निकालेगी अभिरा, कैंची से काट करेगी दिल हल्का
YRKKH Spoiler 24 December: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज देखने को मिलेगा कि पोद्दार और गोएनका खानदान एक साथ जयपुर पहुंच जाते हैं, जहां उनका एक ही होटल में स्वागत किया जाएगा। अरमान अपनी पत्नी अभिरा को मनाने के लिए सुरेखा का सहारा लेगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 24 December
YRKKH Spoiler 24 December: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत दादी सा से होती है जिसमें वो अरमान और सभी घरवालों को अभीर के कॉन्सर्ट में जाने से मना कर देती हैं। यह देख कियारा रोने का ड्रामा करती है और अन्य घरवाले भी दादी सा को मनाने की कोशिश करते हैं। यह देख कावेरी कॉन्सर्ट में जाने के लिए हामी भर देगी। वहीं दूसरी तरफ मनीष और अभीर एक दूजे से लड़ाई करने का ड्रामा करते हैं ताकि अभिरा जयपुर चलने के लिए राजी हो जाए। दोनों के बीच सुलाह कराने के लिए अभिरा जयपुर जाने के लिए तैयार हो जाती है।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि सिरा कृष को अंगूठी देकर शादी के लिए प्रपोज करती है। हालांकि ये कृष का बुरा सपना होता है। वहीं दूसरी तरफ जयपुर के एक ही होटल में पोद्दार और गोएनका परिवार का स्वागत किया जाता है। दोनों परिवार के बीच चल रही लड़ाई को खत्म करने के लिए अरमान और सुरेखा ने यह प्लान बनाया था। बार-बार अरमान अभिरा को अपने प्यार का एहसास कराता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि कहानी आगे बढ़ती है जिसमें दक्ष को देख अभिरा को अरमान द्वारा मिले धोखे की याद आ जाती है और गुस्से में आकार अपने बालों को काट देगी। राजन शाही के शो में अभिरा अरमान और अन्य घरवालों को छोड़कर जयपुर से भाग जाएगी। ऐसे में अरमान के पास अपनी पत्नी को मानकर घर वापिस लाने का चांस खत्म हो जाएगी। बता दें शो टीआरपी लिस्ट में राज करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। शो की कहानी को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है जिसका सबूत टीआरपी रेटिंग है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Baby John Box Office Collection Day 1 Prediction: डबल डिजिट में होगी वरुण धवन स्टारर की कमाई, आंकड़े देख खुश होंगे मेकर्स
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना संग दोस्ती में बगावत कर बैठे अविनाश मिश्रा, राशन के पीछे हुई भयंकर लड़ाई
Shyam Benegal: फिल्मकार श्याम बेनेगल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Deva के लुक में फायर लगे Shahid Kapoor , गुंडागर्दी वाला अवतार देख फिल्म के लिए नहीं हो रहा वेट
Anjali Arora ने मारी हरियाणवी गानों में एंट्री, लटके-झटकों के आगे सपना चौधरी भी हुई फेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited