YRKKH Spoiler 26 January: पोद्दार परिवार का जमाई राजा बनेगा अभीर, रूप और अभिरा की जोड़ी देख जल-भुन जाएगा अरमान
YRKKH Spoiler 26 January: राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि अभिरा रूप संग वापिस काम करने के लिए तैयार हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अभीर पोद्दार परिवार को बताएगा कि वो कियारा से नहीं बल्कि चारु से प्यार करता है। यहाँ पढ़िए आज के एपिसोड का धांसू स्पॉइलर।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 26 January
YRKKH Spoiler 26 January: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों मानों ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। कहानी को और मसालेदार बनाने के लिए शो में नए किरदार को एंट्री हुई है। हालांकि इस बीच शो को टीआरपी लिस्ट में काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो दूसरे स्थान से लुढ़कर पांचवें नबर पर आ पहुंचा, जो मेकर्स के लिए एक खतरे की घंटी है। बीते दिन एपिसोड में देखने को मिला कि रूप पोद्दार हाउस पहुँच अरमान से माफी मांगते हुए बताता है कि अभिरा ने एलमनी नहीं मांगी। सिर्फ यही नहीं रूप ये तक कह देता है कि अरमान ने गलती की है अभिरा की सालों की मेहनत और ईमानदारी को उसने एक झूठ से बर्बाद कर दिया। आज सीरियल में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में दिखाया जाएगा कि अस्पताल में रूप अपनी माँ के इलाज के लिए पैसे देगा जिसे अभिरा देख लेगी। पोद्दार हाउस में जैसे ही कावेरी को पता चलता है कि कियारा अभीर से शादी करना चाहती है वो उसे थप्पड़ जड़ देगी। वहीं चारु को जैसे ही कियारा की फीलिंगस को लेकर पता चलता है वो अपने पैर दो कदम पीछे कर लेती है। कावेरी कियारा को रियलिटी चेक देते हुए कियारा को बताती है कि कैसे अभीर और अभिरा की वजह से विद्या की हालत ऐसी है। दबने के बजाए कियारा परिवार का सामना करते हुए सभी को मुंहतोड़ जवाब देगी।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा रूप के साथ काम करने के लिए शर्त रखेगी कि सारे केसेस वो खुद लड़ेंगे। विद्या की रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा अरमान रूप और अभिरा को हाथ मिलाते हुए देख लेगा। गोएनका हाउस पहुंच कावेरी अभीर पर कियारा को फंसाने का इल्जाम लगाती है। हालांकि अभीर कन्फ़्युशन को साफ करते हुए बताता है कि वो कियारा से नहीं बल्कि चारु से प्यार करता है जिसे देख संजय के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Sky Force Box Office Collection Day 2: रिपब्लिक डे से हुआ अक्षय-वीर की फिल्म को फायदा, दूसरे दिन की ताबतोड़ कमाई
ब्रेस्ट कैंसर में Hina Khan की हिम्मत बने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल, एक्ट्रेस के साथ खुद भी हुए थे गंजे
पद्म भूषण से सम्मानित होने पर अजित कुमार ने जताई खुशी, कहा-'यह केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं है...'
Padma Award 2025: सिंगर अरिजीत सिंह को पद्म श्री, पंकज उधास को मिला पद्म भूषण मरणोपरांत; देखें इंडस्ट्री में किसे मिला क्या सम्मान
काम से छुट्टी लेकर रणबीर कपूर ने कुछ ऐसे मनाया वीकेंड, आलिया-राहा को घर छोड़ यहाँ आए नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited