YRKKH Spoiler 27 December: अपने प्यार से अभिरा का मन फिर जीतेगा अरमान, दोनों लगाएंगे रोमांस के समुंदर में गोते
YRKKH Spoiler 27 December: समृद्धि शुक्ला और रोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज अभिरा और अरमान का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ रूही अपनी बहन का घर तुड़वाना चाहती है, ऐसे में वो अरमान के खिलाफी अभिरा के कान भरेगी।
YRKKH Spoiler 27 December: स्टार प्लस का नंबर 1 शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बरसात हो रही है। अभिरा और अरमान अब जल्द ही धीरे-धीरे एक दूजे के करीब आ रहे हैं। कल शो में देखने को मिला था कि अभिरा अर्यान की जान बचाती है, ऐसे में पूरा पोद्दार खानदान उसका शुक्रियादा करता है। इसी के साथ उसे पता चल जाता है कि अभीर और मनीष को एक करने का प्लान अरमान का है। आज 27 दिसंबर को सीरियल में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
राजन शाही स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के शुरुआत में देखने को मिलेगा कि रूही अभिरा को अरमान के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी। वो चाहती है कि अभिरा अरमान को माफ ना करे और उसे जल्द से जल्द तलाक दे। रूही की बात काटते हुए रोहित अभिरा को समझाता है कि अरमान बहुत कोशिश कर रहा है ताकि वो उसे एक और मौका दे सके। रोहित ये भी बताता है कि अरमान अभिरा से बहुत ज्यादा प्यार करता है। वहीं दूसरी तरफ मनीष और अभीर के बीच कड़वाहट धीरे-धीरे मिठास में बदल रही है।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि कियारा अभीर को इंप्रेस कर रही है। अगले दिन क्रिसमस पार्टी में अभिरा बेहद ही खूबसूरत बन एंट्री लेती है जिसे देख अरमान की बोलती बंद हो जाती है। पार्टी के दौरान अभिरा की ड्रेस पीछे से फट जाती है। ऐसे में अरमान ढाल बन अभिरा को गले लगा लेता है। घरवालों से दूर जाकर अरमान अभिरा को अपने करीब खींच इश्क का इजहार करता है। सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि मनीष और अभीर के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए अरमान विद्या से माफी मांगने को कहेगा। वहीं दूसरी तरफ अभिरा अरमान पर धीरे-धीरे भरोसा करने लगी है। अभिरा सवर्णा को बताती है कि आज भी वो अरमान से बहुत प्यार करती है और उसे एक मौका जरूर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited