Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अभिमन्यु ने पार की सारी हदें, अभिनव को बुलाया 'घटिया आदमी'
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist 27th April 2023: स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के अगले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभिमन्यु सारी हदें पार करते हुए अभिनव को घटिया आदमी बुलाएगा। अभिनव और अभिमन्यु के बीच ये सारा ड्रामा अबीर के बर्थडे पर देखने को मिलेगा...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अभिमन्यु ने पार की सारी हदें, अभिनव को बुलाया 'घटिया आदमी'
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist 27th April 2023: स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। पूरा परिवार इस वक्त अबीर को बर्थडे का सरप्राइज देने में लगा हुआ है। परिवार ने ये फैसला लिया है कि वो अबीर को बर्थडे के मौके पर चौंकाएगा लेकिन अबीर को लग रहा है कि हर कोई उसका बर्थडे भूल गया है। अबीर के चेहरे पर इस कारण उदासी है लेकिन रूही उसे सच बता देती है कि परिवार ने उसके लिए क्या प्लान बनाया है। दर्शकों को भाई-बहन का ये प्यारा और सच्चा रिश्ता काफी पसंद आ रहा है। अबीर के बर्थडे के साथ-साथ दर्शकों को अक्षरा और अभिनव की सच्ची दोस्ती भी देखने को मिल रही है।
अगर ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो उसमें अभिमन्यु सारी सीमाएं लांघते हुए दिखाई देगा। अभिमन्यु अबीर को बर्थडे का सरप्राइज देने का फैसला करता है क्योंकि यह उसका फर्स्ट बर्थडे है। अभिमन्यु अबीर को अपने साथ ले जाएगा और इस बार में अभिनव-अक्षरा को जानकारी नहीं देगा। इस कारण अभिनव भड़क जाएगा और अभिमन्यु को चिल्लाते हुए पूछेगा कि वो उसके बेटे को बिना बताए कैसे लेकर गया? अभिनव और अभिमन्यु के बीच लड़ाई होती देखकर अक्षरा बीच में आएगी और अभिमन्यु को बोलेगी कि अगर वो बर्थडे में आना चाहता है तो उसका स्वागत है और अगर उसका प्यान ड्रामा क्रिएट करने का है तो उसके लिए वो तैयार हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अगले एपिसोड में अभिनव और अभिमन्यु के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी।
टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अबीर की पार्टी में ये ट्विस्ट एंड टर्न्स चरम पर पहुंच जाएंगे। आपको शो में आ रहे ट्विस्ट कैसे लग रहे हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited