Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: जन्माष्टमी की पूजा छोड़ बच्चों की प्लानिंग करेंगे अरमान-अभिरा, दिखेगा कपल का रोमांस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 29 august: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और अभिरा की कहानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में दोनों ने सगाई की है। अब अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा रोमांस में इस कदर डूब जाएंगे कि वो जन्माष्टमी की पूजा भी छोड़ देंगे।

yrkkhs

टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अभिरा और अरमान के अच्छे दिन चल रहे हैं। मेकर्स इन दोनों की लव स्टोरी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में अभिरा और अरमान की सगाई हुई है। रूही की लाख कोशिशों के बावजूद भी अरमान-अभिरा अलग नहीं हो रहे हैं। रूही ने पूरा खाका तैयार कर लिया था कि वो अरमान-अभिरा की सगाई नहीं होने देगी, पर उनके अरमानों पर पानी फिर गया। इस बीच ये रिश्ता क्या कहलाता के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा का रोमांस का ऐसा तड़का लगाएंगे कि लोगों का दिन बन जाएगा।

रोमांस करेंगे अरमान और अभिरा

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में सभी लोग जन्माष्टमी की पूजा की तैयारियां करते नजर आएंगे। इस बीच रूही अपना गेम खेलने की कोशिश करेंगी। सबसे पहले रूही मनीष गोयनका पर जमकर निशाना साधती है। रूही उन पर अभिरा को अक्षरा का गाना सिखाने का आरोप लगाती है। इसके बाद वो रोहित और अभिरा को भी खूब सुनाती है। वहीं अरमान और अभिरा के बीच फिर से रोमांस देखने को मिलता है। इस दौरान अरमान फैमिली प्लानिंग करता है और अभिरा से बच्चे की बात करते है। ये सुन अभिरा, अरमान को वहां से भगाने लगती हैं, हालांकि बाद में वो भी ये बातें सोचकर हंसती है।

जन्माष्टमी की पूजा छोड़ अरमान-अभिरा करेंगे ये काम

बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में सभी लोग जन्माष्टमी की पूजा के लिए हॉल में जमा होते है। इस दौरान अरमान, अभिरा को देखकर मदहोश हो जाता है। फिर दोनों वहां से चले जाते हैं और फिर रोमांस करने लगते हैं। इस दौरान की फोटोज अब ट्विटर पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। बता दें कि अरमान और अभिरा राधा-कृष्ण बनकर डांस करते हैं। वहीं

End Of Feed