YRKKH Spoiler 3 April: रुही-अभिरा को धर्म संकट में डालेगी कावेरी, बच्चे के जन्म को लेकर उठाएगी सवाल
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 3 April: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज कावेरी अभिरा से एक ऐसा सवाल कर डालेगी जिसे सुन सभी सन्न रह जाएंगे। वहीं अरमान और रोहित के बीच डॉक्टर्स किसी एक को ही बचा सकेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए स्पॉइलर।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 3 April
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 3 April: समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शुरुआत शिवानी की मौत के मातम से होगी। इस बीच डॉक्टर्स आकार परिवार वालों को बताएंगे की अरमान और रोहित दोनों की हालत बेहद नाजुक है अगर इनमें से कोई एक भी बचेगा तो मिरैकल होगा। ये सुन विद्या अपना आपा खो देगी। इस पूरे हादसे के बीच अस्पताल में अभीर चारु को छुप छुपकर सहारा देगा। वहीं दादी सा मनीष से पूछते हैं कि उन्होंने अपने बच्चे खोए तो कैसे खुद को संभाला। जवाब देते हुए मनीष कहेगा की हमें खुद को संभालकर बच्चों की हिम्मत बनना होगा।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि कहानी में आगे देखने को मिलेगा की अभिरा शिवानी की डेड बॉडी पर सिर रख खूब रोती है। इस दौरान रुही को मालूम चलता है कि शिवानी की मौत हो गई है और अरमान-रोहित मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे हैं। रुही और अभिरा दोनों रोहित-अरमान से मिलने कमरे में जाती है। इस दौरान मनीषा कहती है कि 'रुही अगर इस हालत में रही तो बच्चे की सेहत पर असर पड़ेगा।' ऐसे में चिल्लाते हुए कावेरी कहेगी कि 'बच्चा नहीं एक आफत हो गई है। सबसे पहले दादी सा कहकर अरमान ने पुकारा था।'
राजन शाही सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में तमाशा यही खत्म नहीं होगा कावेरी कहेगी कि अगर अरमान को कुछ हो गया तो अभिरा और बच्चे का क्या होगा। वहीं अगर रोहित को कुछ हो गया तो रुही जीते जी मर जाएगी। बस फिर यही सुन अभिरा और रुही धर्मसंकट में फंस जाएगी। दादी सा दोनों से कहेगी कि वो दोनों एक बार फिर सोच लें क्या इस बच्चे को दुनिया में लाना ठीक होगा या नहीं/
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Bade Miyan Chote Miyan: वाशु भगनानी ने फिल्म फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'अली अब्बास जफर समझ नहीं पाए...'

अनीता हसनंदानी की पोस्ट ने किया फैंस को हैरान, नागिन एक्ट्रेस ने कहा, माफ करना दोस्तों! विदा ले रही हूं...

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited