YRKKH Spoiler 3 December: अभिरा के सामने आया बड़े भाई अभीर का सच, सौतेले बाप अभिमन्यु का भी खुला राज
YRKKH Spoiler 3 December: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कल देखने को मिला था की अभीर पोद्दार निवास के बाहर गुस्से में तोड़-फोड़ करता है। इसी के साथ जल्द ही अभिरा के आगे भी अभीर की सच्चाई और सौतेले पिता अभिमन्यु का राज भी खुलेगा।
YRKKH Spoiler 3 December: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने को मिलेगा की अभीर पोद्दार निवास के बाहर तोड़-फोड़ करता है जिसे देख माधव उसे जेल में बंद कर देगा। यह पूरी बात रुही अपने बी नानू को बताती है जिसे सुन मनीष दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन भागेगा। पुलिस स्टेशन में अभीर और अभिरा के बीच खूब बहसबाजी होती है। ऐसे में माधव एफआईआर पर अभिरा को साइन करने के लिए बोलत है लेकिन तभी मनीष वहां पहुंच उसे मना कर देगा। आखिरकार मनीष सालों से छुपी बात को अभिरा के आगे बताएगा की अभीर उसका छोटा भाई है, यानी अभिमन्यु अक्षरा का बेटा।
टीआरपी में दूसरे नंबर की गद्दी पर बैठा इस सीरियल में आगे मनीष अभिरा को अभिमन्यु,अक्षरा और अभिनव के लव ट्रायएंगल के बारे में बताता है। वहीं दूसरी तरफ रुही को भी यह पता चल जाता है की रुद्र उसका भाई है यह सुन वो खुशी के आंसू बहाती है। अक्षरा मर गई है यह बात जान अभीर अपना आपा खो बैठता है और इसी दौरान वह मनीष को अभिमन्यु की मौत की खबर देता है। जैसे ही अभिरा अभीर को गले लगाने वाली होती है वो उसे दूर कर देगा। रुही जो पहले पुलिस स्टेशन अभीर से मिलने जा रही होती है लेकिन अपने कदम पीछे कर वापिस घर के अंदर चली जाती है।
शो के प्रीकैप में देखने को मिलेगा की अभीर पालने से दक्ष को उठाकर अभिरा की नहीं बल्कि रुही की गोद में देता है। अभीर अरमान से कहता है की वो अभिरा को सच बताए की उसका बच्चा जन्म लेते ही मर गया था। ऐसे में अब अभिरा, अभीर और रुही की जिंदगी में भूचाल आने वाला है। जल्द ही कहानी में अभीर और चारु की भी लव स्टोरी देखने को मिलेगी लेकिन इसमें कबाब में हड्डी कियारा का पागलपन बनेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited