YRKKH Spoiler 3 October: औलाद के बदले अभिरा से पति मांगेगी रुही, अरमान को वश में रख करेगी मनमानी

YRKKH Spoiler 3 October: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। जल्द ही रुही अभिरा की गोद भर देगी लेकिन उसके बदले में वह एक ऐसी चीज मांगेगी जिससे पूरी कहानी का खेल बदल जाएगा।

YRKKH Spoiler 3 October 2024

YRKKH Spoiler 3 October: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय काफी नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। कहानी इतनी चटपटी मजेदार हो गई है जिसे देखने के लिए दर्शक एक भी एपिसोड मिस नहीं कर रहे हैं। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि विद्या के चलते अभिरा और अरमान की शादी में खटास होने लगी है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा को पोद्दार खानदान में से रोहित का साथ मिलता है ताकि सब ठीक हो जाए। आज कहानी में रुही अभिरा को धर्मसंकट में डालने वाली है लेकिन कैसे पढिए आज का स्पॉइलर इस रिपोर्ट में।

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अभिरा विद्या के जन्मदिन की पूरी तैयारी अपने जिम्मे पर करती है। रुही संग वह केक बनाती है लेकिन फिर एक बार विद्या अभिरा और आर्मना की बेइजज़्ती कर देती है। वह सभी के आगे कहती है कि रुही और रोहित अब उसके इकलौते बहु बेटे हैं। इस विद्या को यह भी पता चल जाता है की अभिरा ने उसके जन्मदिन की तैयारी की है, ऐसे में वो बहुत बड़ा हंगामा करती है। यह देख अरमान अभिरा पर माँ का जन्मदिन खराब करने का दोष मढ़कर चला जाता है।

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा अरमान का पीछा करने के लिए गाड़ी निकाल रही होती है तभी वह रुही को टक्कर मार देती है। कुछ ही देर बाद डॉक्टर रुही का चेकअप करता है तो पता चलता है की वह माँ बनने वाली है। रिपोर्ट्सके मुताबिक रुही अपना बच्चा अभिरा को देगी लेकिन संतान के बदले पति अरमान को छीन लेगी।

End Of Feed