YRKKH Spoiler 30 December: अभीर, चारु और कियारा के बीच शुरू होगा लव ट्रायएंगल, अरमान को माफ करेगी अभिरा

YRKKH Spoiler 30 December: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज देखने को मिलेगा कि विद्या अभीर से माफी मांगने के लिए तैयार हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा का मन अरमान के लिए कोमल होता जा रहा है और वो उसे एक और मौका देने के लिए राजी हो जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 December 2024

YRKKH Spoiler 30 December: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। जल्द ही आगे चलकर कहानी में अभीर, चारु और कियारा का लव ट्राएंगल शुरू होगा, तो वहीं दूसरी तरफ अभिरा और अरमान की जिंदगी में भी तूफान खड़ा होगा। कल सीरियल में देखने को मिला था कि विद्या अभीर पर इल्जाम लगाती है कि उसने नशे की हालत में कियारा संग जबरदस्ती की थी। हालांकि कुछ समय बाद कियारा सच बताती है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था वो बेहोश हो गई थी। आज 30 दिसंबर को सीरियल में क्या होने वाला है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

स्टार प्लस का नंबर 1 सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत पोद्दार परिवार से होती है, जिसमें अरमान विद्या को अभीर से माफी मांगने के लिए कहता है। दादी सा ऐसा करने से मना कर देती है और विद्या भी इससे बचने की कोशिश करती हुई नजर आती है। लेकिन अरमान अभिरा से किए हुए वादे के चलते विद्या पर प्रेशर बनाता है। इस एक माफी से पोद्दार और गोएनका के बिगड़े रिश्ते ठीक हो जाएंगे, ऐसे में विद्या माफी मांगने के लिए तैयार हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा सुरेखा और स्वर्णा को बताती है कि भले अरमान ने उसे दुख पहुंचाया लेकिन वो उससे बहुत प्यार करती है। धीरे-धीरे उसे अरमान पर भरोसा हो रहा है कि वो विद्या को माफी मांगने के लिए जरूर मना लेगा।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा यही खत्म नहीं होता अभिरा अपने भाई अभीर से सच कहने के लिए कहती है लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनता। अभीर अपनी बहन को योगा क्लास भेज देता है जहां अरमान भी पहुंच जाएगा। दोनों एक दूजे के करीब आकर योगा करते हैं लेकिन इन्स्ट्रक्टर दोनों को डांटने लग जाता है। अभिरा इन्स्ट्रक्टर को डांटते हुए अरमान को अपना पति कहकर बुलाती है।

End Of Feed