YRKKH Spoiler 4 September: अरसों बाद मनीष के सामने खुला अक्षरा का राज, करियर के चक्कर में अधूरी रह जाएगी अभिरा-अरमान की शादी!
YRKKH Spoiler 4 September: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज 4 सितंबर को एक ऐसे राज से पर्दा उठेगा जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं होगी। आखिरकार मनीष के आगे अभिरा का सच सामने आ जाएगा जिसे रुही कई चालबाजी कर छुपाने की कोशिश कर रही थी।
yeh rishta kya kehlata hai spoiler 4 september
YRKKH Spoiler 4 September: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट और टर्न्स की इन दिनों भरमार देखने को मिल रही है। कहानी ने शो को टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है और अनुपमा को टक्कर दे रहा है। कल सीरियल में दिखाया गया की अभिरा की आत्मनिर्भर वाली सोच उसके और अरमान के रिश्ते को खराब कर रही है। वहीं दूसरी तरफ रुही एक-एक कर घरवालों को अभिरा के खिलाफ करने में कामयाब हो रही है। आज 4 सितंबर को सीरियल में क्या होने वाला है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के शुरुआत में देखने को मिलेगा की दादी सा ने अभिरा और अरमान की शादी को कान्ट्रैक्ट में बदल देती है। सिर्फ यही उसमें शर्तें लिखी होती हैं कि एक साल तक अभिरा काम नहीं कर सकती और दूसरा उसे पोद्दार खानदान को वारिस देना ही होगा। यह कान्ट्रैक्ट पढ़ अभिरा भड़क जाती है दूसरी तरफ अरमान भी चौंक जाता है। सातवें आसमान में गुस्सा चढ़ाकर अभिरा अरमान को खूब सुनाती है और कहती हैं कि इस कान्ट्रैक्ट से उसके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है और इस लड़ाई के लिए वह मर भी सकती है।
दोनों के बीच झगड़ा देख रुही काफी खुश हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ दादी सा अभिरा को धमकी देती है की अगर वह कान्ट्रैक्ट साइन नहीं करेगी तो वह उसके लोन की दी शिफ़ारिश वापिस ले लेगी। ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो में देखने को मिला कि अभिरा मनीष को बताती है की उसके पिता कसौली से हैं और मेरी माँ का नाम अक्षरा है। प्रोग्राम में मनीष अक्षरा और अभिनव की तस्वीर देख लेता है और उसे पता चल जाएगा की अभिरा उसकी नातिन हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
YRKKH Spoiler 15 January: ममता के मोह में अंधा हो जाएगा अरमान, विद्या के खातिर अभिरा को पहुंचाएगा चोट
Exclusive: Bigg Boss 18 से बाहर आते ही चाहत ने जग-जाहिर किया पूल वाले से रिश्ता, सलमान खान पर भी कसा तंज
इस देश में बैन हुई कंगना रनौत की 'Emergency', रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा बड़ा झटका
Bigg Boss 18: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये हसीना तो खुशी से झूम उठे दर्शक, बोले- चलो अच्छा ही हुआ...
Jaideep Ahlawat Father Dies: ‘पाताल लोक’ एक्टर जयदीप अहलावत के घर पसरा मातम, पिता का हुआ निधन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited