YRKKH Spoiler 5 January: अभिरा के पैरों में गिर माफी की भीख मांगेगी विद्या, सच कबूल जाएगी जेल

YRKKH Spoiler 5 January: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। आज के एपिसोड में विद्या का सच अभिरा और घरवालों के सामने आ जाएगा। ऐसे में विद्या अपनी बहु के पैर पड़ माफी की भीख मांगेगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 5 January 2025

YRKKH Spoiler 5 January: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी दमदार कहानी से लोगों का दिल जीत रहा है। अभिरा और अरमान की मुश्किलों से भरी प्रेम कहानी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। शो हाल ही में रिलीज हुई टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है, हालांकि रेटिंग पिछले के मुताबिक कम है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि माधव के आगे विद्या का सच सामने आ जाता है लेकिन वो सभी को बताने से मना कर

देती है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा को ये पता चल जाता है कि अगर वो घर नहीं लौटी तो कावेरी अरमान को लॉ फर्म से निकाल देगी।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत नए साल 2025 से होती है पोद्दार परिवार एक दूजे को बधाई देते हैं। अरमान को माफ करने के लिए अभिरा नए साल के मौके पर पोद्दार हाउस लौट आती है। अभिरा को देख सभी खुश हो जाते हैं। जैसे ही अभिरा विद्या से आशीर्वाद लेने के लिए पांव छूती है तो एंकल में पायल गायब होती है। ऐसे में अभिरा को पता चल जाता है कि विद्या ने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है। सच कबूलते हुए विद्या अभिरा के पैरों में गिड़गिड़ाने लगती है ताकि वो उसे जेल ना भेजे।

End Of Feed