YRKKH Spoiler 6 January: सच के बलबूते अभीर को इंसाफ दिलाएगी अभिरा, विद्या को हथकड़ी पहनाकर लेगी दम
YRKKH Spoiler 6 January: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में विद्या ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब जल्द ही अभिरा अपनी सास को सलाखों के पीछे पहुंचाकर चैन की सांस लेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 6 January
YRKKH Spoiler 6 January: राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अभिरा अभीर को बताती है कि उसका एक्सीडेंट विद्या ने किया है। अभिरा अपने भाई को समझाने की कोशिश करती है कि विद्या ने यह सब कुछ जान बुझकर नहीं किया होगा। हालांकि अभीर सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता और उल्टा अभिरा को सेल्फिश बता देगा। वहीं दूसरी तरफ होश आते ही विद्या बौखला जाती है और बार-बार कहती है कि उसने अभीर का एक्सीडेंट गलती से किया उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था। दादी सा भी अरमान को हिंट देती है कि उसे अच्छे बेटा बन विद्या को बचाना होगा।
टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 के स्थान पर बैठा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में तमाशा यहीं खत्म नहीं होता संजय पोद्दार परिवार को अभिरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है। सच सामने आते ही रुही भी अपना बोरिया बिस्तर पैक कर गोएनका हाउस जाने की जिद्द करती है लेकिन दादी सा उसे जाने से मना कर देगी। रुही मायके ना जा पाए जिसके लिए कावेरी दक्ष को अपने पास रख लेती है। आगे अरमान अभिरा को समझाता है कि मामले को कोर्ट ना ले जाकर घर में सुलझा लिया जाए। लेकिन अभिरा ऐसा करने से मना कर देती है और अपने भाई अभीर को इंसाफ दिलाने की ठान लेती है।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि अभिरा अपने भाई अभीर और अरमान विद्या की तरह से केस लड़ेगा। अपने ससुराल की चालबाजी को जान रुही अभिरा को बताती है कि पोद्दार फैमली कोर्ट में कहने वाली हैं कि विद्या ने उस दिन गाड़ी चलाई ही नहीं। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि परिवार की जिम्मेदारी कैसे अभिरा और अरमान के रिश्ते को बिखेर देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
आमिर खान ने दिया Amaran एक्टर शिवाकार्तिकेयन को बड़ा चांस? करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की तीखी बातों ने दुखाया शिल्पा शिरडोकर का दिल, घर में फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस
Pushpa 2 The Rule box office collection: अल्लू अर्जुन स्टारर ने किया धांसू कलेक्शन, निर्माताओं की पैसों से भर गई झोली
Bigg Boss 18: टिकेट टू फिनाले के हकदार बने ये दो कंटेस्टेंट, विवियन की एक चाल ने बदल दिया गेम
Sana Khan दूसरी बार बनी मां, पिता ने बेटे के कान में पढ़ी पहली अजान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited