YRKKH Spoiler 08 December: दक्ष को लेकर फरार हो जाएगी अभिरा, बेटे की सच्चाई जान रुही पकड़ लेगी अरमान का कॉलर

YRKKH Spoiler 08 December: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में आने वाले हफ्ता बहुत धमाकेदार होने वाला है। पोद्दार परिवार मंदिर में दक्ष के लिए पूजा का आयोजन करता है। अभीर रुही को बता देगा कि दक्ष उसका बेटा है। आइए बताते हैं आज क्या होने वाला है ।

YRKKH Spoiler 08 December

YRKKH Spoiler 08 December

YRKKH Spoiler 08 December: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आए दिन के एपिसोड में नया ड्रामा लेकर आ रहा है। इन दिनों शो की कहानी बहुत ही दिलचस्प बनी हुई है, अभिरा और अरमान की जिंदगी में पहले रुही ने हंगामा किया था लेकिन, अब रुही का साथ देने उसका भाई अभीर भी आ गया है। आज रात के एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिलेगा, आइए बताते हैं आज क्या होने वाला है।

दक्ष के लिए पूजा:

पोद्दार परिवार मंदिर में दक्ष के लिए पूजा का आयोजन करता है। सभी मिलकर सज-धजकर मंदिर जाते हैं और पूजा की तैयारियां करते हैं। आज दक्ष के लिए पूजा की जाएगी और उसे माता की चुन्नी पहनाई जाएगी, लेकिन शो में ऐसा हंगामा खड़ा होगा जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल मंदिर में अभीर आएगा वह अपने साथ रुही को लेकर आएगा। अभीर मंदिर में ढोल बजाते हुए एंट्री लेता है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। अभीर कहता है वह अपने भांजे के लिए लॉकेट लाया है, उस लॉकेट पर अभीर ने आर-आर लिखवाया है, जिसका मतलब है रोहित और रुही।

रुही की गोद में दक्ष:

अभीर पूजा करने के बाद दक्ष को अभिरा की गोद में देने जाता है लेकिन वह रास्ता बदल लेता है और रुही की तरफ जाने लगता है। सभी यही देखकर हैरान होते हैं कि अभीर अभिरा को छोड़कर कहा जा रहा है। अभीर रुही की गोद में दक्ष को देता है और माता रानी की चुन्नी भी उसे ही पहना देता है। अभिरा बार-बार कहती है कि वो मेरा बेटा है।

बताते चले कि अगले हफ्ते शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जब रुही को अपने बेटे का सच पता चल जाएगा। अभिरा दक्ष को लेकर भाग जाएगी और रुही अरमान को धमकी देती है कि मैं अभिरा को जेल में भेज दूंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited