YRKKH Spoiler 8 January: विद्या को 10 साल के लिए जेल भेजेगी अभिरा, अपने और अरमान के रिश्ते को लगाएगी आग

YRKKH Spoiler 8 January: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा फिर एक बार एक दूजे से दूर होने वाले हैं। अब कहानी में अभिरा अपने भाई अभीर को इंसाफ दिलाकर विद्या को जेल भेजने वाली है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए कहानी का धांसू स्पॉइलर।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 8 January

YRKKH Spoiler 8 January: राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। अभिरा और अरमान की जोड़ी टीवी की अन्य जोड़ियों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं। बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न्स के चलते शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। इन दिनों कहानी में अभिरा विद्या पर केस करेगी अभिरा एक्सीडेंट करने के लिए। हालांकि अरमान अभिरा के इस फैसले के खिलाफ है और अब वो अपनी माँ का केस लड़ेगा। आगे कहानी में क्या मोड़ आने वाले हैं जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में रुही अभिरा से झूठ कहती है कि पोद्दार खानदान कोर्ट में बोलने वाले हैं की उस दिन विद्या ने गाड़ी नहीं चलाई। ऐसे में अभिरा गुस्से में जल केस को और पेचीदा बनाने वाली है। कहानी में पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद विद्या को पोद्दार हाउस से गिरफ्तार करते हैं। मीडिया और अभीर के फैंस पोद्दार खानदान पर सवाल उठाते हैं। बदनामी से कावेरी और पूरा परिवार मुंह छुपाता हुआ नजर आएगा। कोर्ट में अभिरा और अरमान अपने-अपने पक्ष की दलीलें रखते हैं।

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हंगामा यहीं खत्म नहीं होगा। सच के बलबूते अभिरा केस जीत जाएगी और जज के सामने साबित भी करेगी की अभीर का एक्सीडेंट मां ने किया था। सच सामने आते ही जज विद्या को 10 साल की सजा सुनाएंगे जिसे देख अरमान और पूरा पोद्दार खानदान टूट जाएगा। पुलिस विद्या को कोर्ट ले जा रही होती है तभी वो बेहोश हो जाएगी। अभिरा जैसे ही विद्या को पानी पिलाने के लिए आगे बढ़ेगी गुस्से में अरमान उसे धक्का देकर दूर कर देगा।

End Of Feed