YRKKH Spoiler 9 January: गंदे तरीकों से गोएनका परिवार पर कीचड़ उछालेगा संजय, अभीर को घोषित करेगा पागल
YRKKH Spoiler 9 January: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज अभिरा और अरमान का सामना कोर्ट में होने वाला है। इस बीच पूरे तमाशे की आग में घी संजय डालेगा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज कहानी में क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को दिखाए जाएंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 9 January
YRKKH Spoiler 9 January: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन एक नया तमाशा लेकर मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने आ जाते हैं। लगातार कोशिशों के बाद ही सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुँच गया है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि बड़े भाई की तरह अभीर अभिरा को अपना सपोर्ट और प्यार देता है। वहीं दूसरी तरफ संजय परिवार वालों को कोर्ट में झूठ बोलने के लिए कहता है। हालांकि ये सारी बातें रुही अभिरा को कॉल कर बता देती है।
समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शुरुआत कोर्ट से होती है जहां अभिरा और अरमान अपनी-अपनी दलीलें जज के आगे रखते हैं। एक-एक कर पूरे परिवार से वकील पूछते हैं कि एक्सीडेंट वाले दिन विद्या कहाँ थी संजय के अलावा सभी घरवाले सच जवाब देते हैं। संजय कोर्ट में कहता है कि एक्सीडेंट की घड़ी विद्या उसके साथ थी। आगे चलकर अरमान और अभिरा के बीच परिवार को लेकर लड़ाई होती है। रुही भी माफी मांगती है कि उसने फोन पर अभिरा के दिमाग में गलतफहमी भरी।
कहानी में अगले दिन अभिरा सुनवाई से पहले मंदिर जाती है जहां विद्या अपने हाथों से गुलाब के काँटों को निकाल रही होती है। विद्या को दर्द में देख पंडित जी अभिरा को बताते हैं कि विद्या ने मन्नत मांगी है इसलिए वो ऐसा कार्य कर रही है। इस दौरान वकील अभिरा को एक्सीडेंट का सबूत देता है लेकिन वो अब कन्फ्यूज है कि ये सबूत कोर्ट में पेश करे या नहीं। आगे चलकर कोर्ट में अरमान केस ना लड़ पाए संजय उसकी कॉफी में नींद की गोली मिला देता है। आखिरी में संजय गंदे तरीकों से केस लड़ते हुए जज को बताता है कि बचपन में अभीर का हार्ट ओपेरेशन हुआ था और वो मानसिक रूप से कमजोर भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: टिकट टू फिनाले की भूख में विवियन डीसेना ने खोया आपा, चुम दरांग को घसीटकर कराई मैदान की सैर
Bigg Clash !! ऋतिक रोशन की 'War 2' से टकराएगी सनी देओल की 'Lahore 1947', स्वतंत्रता दिवस पर हिलेंगे सिनेमाघर
ब्रेकअप के बाद पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर! मोहित सूरी ने बनाया सुपरहिट प्लान
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, डबल इविक्शन की आंधी ने तोड़ दिया विनर बनने का सपना
'Baby John' के फ्लॉप होते ही Atlee ने थामा Shahid Kapoor का हाथ, बनाएंगे एक धांसू एक्शन मूवी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited