YRKKH SPOILER: अबीर का कार्ड पढ़ इमोशनल होगा अभिमन्यु, अक्षरा का भी दुखेगा दिल
YRKKH SPOILER: प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज दिखाया जाएगा की अभिमन्यु का मूड ठीक करने के लिए गोयनका और बिरला परिवार पिकनिक पर जाएंगे। ऐसे में अबीर का कार्ड पढ़ अभिमन्यु इमोशनल हो जाता है और वहां से चला जाता है।
YRKKH SPOILER: प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज दिखाया जाएगा की अभिमन्यु का मूड ठीक करने के लिए गोयनका और बिरला परिवार पिकनिक पर जाएंगे। ऐसे में अबीर का कार्ड पढ़ अभिमन्यु इमोशनल हो जाता है और वहां से चला जाता है।
YRKKH SPOILER: प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) अपनी मजेदार कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। टीआरपी में शो छप्परफाड़ परफॉर्म कर रही है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कहानी में हर रोज नए मोड़ लेकर आ रहे हैं। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अबीर के कसौली जाने से अभिमन्यु टूट जाता है और शराबी बन जाता है। वहीं दूसरी तरफ मुस्कान के मुंबई जाने से कायरव नाराज हो जाता है।
बिरला और गोयनका परिवार जाएंगे पिकनिक पर
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु का मूड ठीक करने के लिए बिरला और गोयनका परिवार पिकनिक पर जाएंगे। सभी घरवाले अभिमन्यु के दिल को बहलाने के लिए कुछ न कुछ करेंगे लेकिन उसका मूड सही नहीं होगा। अबीर खुद भी अभिमन्यु के सार वक्त बिताने लगता है, लेकिन ऐसे में अभिमन्यु का दर्द ओर भी बढ़ने लगता है। इसी दौरान अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि तुम्हे ऐसी हालत में देख अबीर को गिल्ट हो रहा है। जिसके जवाब अभिमन्यु कहता है कि मुझे मेरे बेटे की आंखों में दर्द नहीं दया दिखाई दे रही है।
अबीर का कार्ड पढ़ेगा अभिमन्यु
सीरियल में आगे दिखाया जाता है कि अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि तुम्हे नशे की हालत में देख अबीर टूट गया था। ऐसे में तुम्हारी हालत को देख वो दया नहीं प्यार जाता रहा है। इसी दौरान मनीष अभिनव का जन्मदिन मानना चाहता है, लेकिन ऐसा करने से अभिनव मना कर देता है। वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु अबीर का बनाया हुआ कार्ड पढ़ता जिसमें लिखा होता है कि मैंने आपका दिल तोड़ दिया लेकिन अब मेरे सबसे अच्छे दोस्त होंगे। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, ऐसे में मैं आपसे उदयपुर मिलने आता रहूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited