YRKKH : समृद्धि शुक्ला ने शो के मेकर्स का जताया आभार, अभीरा बनने के बाद बेहद खुश है एक्ट्रेस

YRKKH: कई हफ्तों के ऑडिशन के बाद, कास्टिंग टीम ने YRKKH के नए लीड के रूप में समृद्धि शुक्ला( Smridhi Shukla) और शहजादा धामी( Sehzada Dhami) को फाइनल किया है । समृद्धि ने हाल में शो को लेकर बात की और अपने नई एंट्री को लेकर बात कि एक्ट्रेस ने कहा कि

YRKKH Smridhi Shukla

YRKKH Smridhi Shukla

YRKKH : हफ्तों की अटकलों के बाद, आखिरकार यह पुष्टि हो गई है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में लम्बा लीप आने वाला है। जिसके बाद शो की पूरी टीम बदल दी जाएगी। अब कहानी को लेकर फैंस के बीच अटकलें हैं कि क्या अक्षरा और अभिमन्यु मरेंगे या नहीं। अपने फैंस के लिए शो के निर्माता राजन शाही ने नए सीज़न के बारे में खुलासा करने और शो में नई एंट्री का खुलासा करने के बाद, चौथी पीढ़ी की छलांग की घोषणा करने के लिए एक प्रोमो जारी किया।
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) शो से बाहर हो जाएंगे क्योंकि शो नई पीढ़ी पर ध्यान केंद्रित करेगा। जहां अभिमन्यु की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी, वहीं अक्षरा शो का हिस्सा बनी रहेंगी। हालाँकि, प्रणाली थोड़े दिन में ये रिश्ता को अलविदा कह देगी उनकी जगह बूढ़ी अक्षरा की एंट्री होगी। जिसका किरादर कथा अनकही फेम प्रीति अमीन( Preeti Amin) निभाएंगी।
कई हफ्तों के ऑडिशन के बाद, कास्टिंग टीम ने YRKKH के नए लीड के रूप में समृद्धि शुक्ला( Smridhi Shukla) और शहजादा धामी( Sehzada Dhami) को फाइनल किया है । कलर्स चैनल प्रसारित शो सावी की सवारी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद समृद्धि को प्रसिद्धि मिली थी।अब वह शो में अक्षरा की बेटी का किरदार निभाएंगी. समृद्धि ने हाल में शो को लेकर बात की और अपने नई एंट्री को लेकर बात कि एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इस शो में आने के लिए बहुत उत्साहित हूँ अपने फैंस को शो के जरिए प्यार देना चाहती हूं, उन्होंने आगे कहा कि इतने बड़े शो का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए प्रोडक्शन हाउस के प्रति आभार व्यक्त किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited