Yeh Rishta Kya Kehlata Hai पर 14 सालों बाद लगेगा ताला! चैनल के नोटिस के बाद लीड कपल ने उगला सच

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai To Go Off Air: टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। लेकिन बेकार टीआरपी के कारण शो को लेकर अटकलें लगने लगी हैं कि इसपर जल्द ही ताला लगने वाला है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पर लगेगा ताला?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai To Go Off Air: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर सालों से कब्जा जमाया हुआ है। लेकिन इन दिनों राजन शाही के शो की टीआरपी रेटिंग गिरनी शुरू हो गई है। यहां तक कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टॉप 10 शोज में भी आखिरी पायदान पर आ गया है। बीते कुछ दिनों पहले शो को लेकर खबर आई थी कि चैनल ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए राजन शाही को चेतावनी दी है। इसके बाद से ही शो के बंद होने की अटकलें लगने लगीं। वहीं अब इस मामले पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड कलाकारों ने चुप्पी तोड़ी है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बंद होने की खबरों के बीच इंडिया फोरम ने इसके लीड कलाकार शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) से जुड़ने की कोशिश की। उन्होंने मामले की सच्चाई जाहिर करते हुए कहा, "ईमानदारी से बताऊं तो ऐसी चीजें सुनने में आई हैं, लेकिन हमें कुछ नहीं मालूम। हमें आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। और जब तक कोई नोटिस आधिकारिक तौर पर नहीं आता तो तब तक मुझे नहीं लगता कि कुछ होगा।"

End Of Feed