Yeh Rishta Kya Kehlata Hai पर 14 सालों बाद लगेगा ताला! चैनल के नोटिस के बाद लीड कपल ने उगला सच
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai To Go Off Air: टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। लेकिन बेकार टीआरपी के कारण शो को लेकर अटकलें लगने लगी हैं कि इसपर जल्द ही ताला लगने वाला है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पर लगेगा ताला?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai To Go Off Air: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर सालों से कब्जा जमाया हुआ है। लेकिन इन दिनों राजन शाही के शो की टीआरपी रेटिंग गिरनी शुरू हो गई है। यहां तक कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टॉप 10 शोज में भी आखिरी पायदान पर आ गया है। बीते कुछ दिनों पहले शो को लेकर खबर आई थी कि चैनल ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए राजन शाही को चेतावनी दी है। इसके बाद से ही शो के बंद होने की अटकलें लगने लगीं। वहीं अब इस मामले पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड कलाकारों ने चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हर्षद चोपड़ा ने लिया टीवी से ब्रेक, एक पल में तोड़ा फैंस का दिल
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बंद होने की खबरों के बीच इंडिया फोरम ने इसके लीड कलाकार शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) से जुड़ने की कोशिश की। उन्होंने मामले की सच्चाई जाहिर करते हुए कहा, "ईमानदारी से बताऊं तो ऐसी चीजें सुनने में आई हैं, लेकिन हमें कुछ नहीं मालूम। हमें आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। और जब तक कोई नोटिस आधिकारिक तौर पर नहीं आता तो तब तक मुझे नहीं लगता कि कुछ होगा।"
समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) के अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अरमान यानी शहजादा धामी ने भी मामले पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, "हम लोग इतना भी बुरा नहीं कर रहे हैं यार। हमारा शो अच्छा जा रहा है। लोग बहुत प्यार दे रहे हैं यार। अभी भी छठे नंबर पर है तो ऐसे कैसे ऑफ एयर। बिल्कुल नहीं होना चाहिए, मुझे तो ये बातें अफवाह लगती हैं। बिल्कुल मत मानें इसे।" वहीं समृद्धि शुक्ला ने भी अपनी बात पूरी करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि होगा। कई बार सोशल मीडिया बहुत गलत बातें भी बताता है तो हो सकता है कि ये चीजें भी वैसी ही हों। आधिकारिक रूप से हमें ऐसा कुछ नहीं कहा गया है और ये मेरा बयान है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited