Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की TV एक्ट्रेस बनने वाली है मां, Pankhuri Awasthy ने दी गुड न्यूज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai TV actress pregnant with first child: गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी पहली बार सोनी टीवी के रजिया सुल्तान के सेट पर मिले थे और जल्दी ही दोस्त बन गए। हालांकि, उनकी दोस्ती प्यार में तब बदल गई जब उन्होंने 2015 में एक अन्य शो सूर्यपुत्र कर्ण में काम किया।

pankhuri awasthy

pankhuri awasthy

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Pankhuri Awasthy pregnant with first child: गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी, टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं। यह टीवी कपल अब शादी के पांच साल बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है। दोनों पहली बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ खुशखबरी शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी अब जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। लवबर्ड्स ने एक प्यारे एनिमेटेड वीडियो के साथ यह घोषणा की है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के रूप में अपने जीवन का चित्रण करते हुए एक क्लिप बनाई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की पहली तस्वीर का टाइटल 'जब वी मेट' है और इसमें दोनों की पहली मुलाकात को दर्शाया गया है। दूसरी तस्वीर उनकी शादी की है, जिसका टाइटल 'बैंड बाजा बारात' है और तीसरी तस्वीर का टाइटल 'गुड न्यूज' है, जिसमें उन्हें एक बच्चे को पालने के साथ दिखाया गया है। वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा, 'हमारा परिवार बढ़ रहा है और जैसे ही हम इस नए चरण को अपनाएंगे और खुद को इस नई भूमिकाओं के लिए तैयार कर रहे हैं। हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।' यहां देखें वीडियो-

इस खबर को शेयर करने के तुरंत बाद इंडस्ट्री जगत के कई लोगों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी है। सरगुन मेहता ने कमेंट कर लिखा, 'बधाई हो।' अनीता हसनंदानी ने कमेंट किया, 'Awwww बधाई।' गौहर खान ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद! भगवान परिवार को हर नए कदम पर आशीर्वाद दें।' विवेक दहिया ने लिखा, 'वाह बधाई दोस्तों।'

आपको बता दें कि गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी पहली बार सोनी टीवी के रजिया सुल्तान के सेट पर मिले थे और जल्दी ही दोस्त बन गए। हालांकि, उनकी दोस्ती प्यार में तब बदल गई जब उन्होंने 2015 में एक अन्य शो सूर्यपुत्र कर्ण में काम किया। गौतम ने दिवाली 2017 के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी लव लाइफ की जानकारी दी थी। फरवरी 2018 की शुरुआत में कपल ने आखिरकार शादी कर ली। दोनों की शादी राजस्थान के अलवर के तिजारा फोर्ट पैलेस में हुई थी। इसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited