13 साल बड़े Harshad Chopda संग कैसी है Pranali Rathod की केमेस्ट्री, जानें YRKKH की अक्षरा की जुबानी

YRKKH pranali rathod on chemistry with harshad chopda: देखते ही देखते हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की केमिस्ट्री ने अपने किरदार से ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में आग लगा दी है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रणाली ने हर्षद चोपड़ा के साथ अपनी केमेस्ट्री के बारे में बात की है।

harshad chopda and pranali rathod

harshad chopda and pranali rathod

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Pranali Rathod YRKKH: हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने कुछ ही महीनों में दर्शकों के बीच जबरदस्त ट्विस्ट से दमदार टीआरपी पाई है। फिलहाल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तीसरी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है जिसमें अक्षरा, अभिमन्यु और आरोही लीड किरदार हैं। देखते ही देखते हर्षद चोपड़ा(39) और प्रणाली राठौड़(26) की केमिस्ट्री ने अपने किरदार से शो में आग लगा दी है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रणाली ने हर्षद चोपड़ा के साथ अपनी केमेस्ट्री के बारे में बात की है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानि प्रणाली राठौड़ ने बताया कि यह बहुत नैचुरल रूप से आता है। एक्ट्रेस बताती हैं कि वह स्वभाव से बहिर्मुखी हैं और लोगों से बात करना, नए लोगों से मिलना काफी पसंद करती है, यह उनके स्वभाव के कारण यह बहुत आसान है।' प्रणाली कहती हैं कि बॉन्डिंग कलाकारों के साथ आसानी से हो जाती है और समय बीतने के साथ यह गहरी हो जाती है। हर कोई सेट पर अद्भुत है। जो भी काम सेट पर होता है वह बहुत गर्मजोशी से होता है। तो अपने आप कनेक्शन बैठ जाता है।'

टाइपकास्ट होने पर क्या बोलीं प्रणाली राठौड़?

प्रणाली ने अब तक इंडस्ट्री में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। अभिनेत्री कुछ भूमिकाओं में टाइपकास्ट नहीं होने में खुशी महसूस करती हैं। प्राणली को अब तक की गई किसी भी भूमिका पर पछतावा नहीं है। प्राणली का कहना है कि उन्होंने हर किरदार से कुछ नया सीखा है जो कि अब तक टीवी पर निभाया है। प्रणाली यह भी कहते हैं कि यह विविधता के कारण है, कि वह अक्षरा का रोल करने मेंं सक्षम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited