Shivangi Joshi को मिली अस्पताल से छुट्टी, जानें कैसी है Yeh Rishta Kya Kehlata hai स्टार की तबीयत

TV Actress Shivangi Joshi Discharged From Hospital After 6 Days: शिवांगी जोशी को हाल ही में बेकाबू टीवी सीरियल में देखा गया था। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस वीकेंड ड्रामा में उन्हें जैन इमाम के साथ एक कैमियो में दिखाया गया था। अब टीवी स्टार की हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Shivangi joshi health update

Shivangi Joshi Health Update: शिवांगी जोशी के फैन्स के लिए अब खुशखबरी सामने आ रही है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें किडनी इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया था कि सर्जरी के बाद सभी की शुभकामनाओं और डॉक्टर की सहायता की वजह से वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं। अब शिवांगी जोशी की हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शिवांगी जोशी को शनिवार (18 मार्च) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस समय अपने घर पर स्वस्थ्य हो रही हैं। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए बताया। छह दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद बालिका वधु 2 स्टार को छुट्टी दे दी गई है। मुंबई के एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद अब एक्ट्रेस घर लौट आई हैं। शिवांगी ने सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देने के लिए एक लाइव इंस्टाग्राम सेशल किया। यहां एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह YRKKH में अपने किरदार की तरह सुइयों से डरती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह डरती हैं।

शिवांगी जोशी ने बताया- 'मुझे इंजेक्शन से डर लगता है। जब ड्रिप लग रही थी, तो मैं रोई और बोली मुझे यह नहीं चाहिए। पता है क्या? इसने मुझे ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा की याद दिला दी और मुझे लगा कि मैं वो सीन फिर से रीक्रिएट कर रही हूं। वो भी वास्तविकता में...।'

End Of Feed