YRKKH TWIST ALERT: अभिरा के बच्चे को अपनी कोख देगी ये महिला, अरमान के लिए नियत में होगा खोट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist Alert: समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही तीन महीने का लीप दिखाया जाएगा। ऐसे में अब भी अरमान और अभिरा की कोई संतान नहीं होगी। हालांकि सेट से अपकमिंग ट्विस्ट लीक हो गया है कि एक महिला अभिरा के बच्चे को अपनी कोख देगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist Alert
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist Alert: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि कहानी दिन पर दिन मजेदार होती जा रही है। आए दिन मेकर्स भी कहानी को चटपटा बनाने के लिए ट्विस्ट की जमकर बारिश करते हुए दिखाई देते हैं। सिर्फ यही नहीं मेकर्स अब टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की गद्दी हथियाने के लिए प्लानिंग की। जल्द ही शो में तीन महीने का लीप लाया जाएगा जिससे एक नई कहाँ की शुरुआत होगी। लीप के बाद अभिरा और अरमान के बच्चे को सरोगेट मां जन्म देगी। लेकिन ये कौन होगा और इसका पोद्दार परिवार से क्या रिश्ता है जानिए इस रिपोर्ट में।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata) में तीन महीने लीप के बाद देखने को मिलेगा कि तमाम कोशिशों के बाद अभिरा प्रेग्नेंट नहीं हो पाएगी। सभी ऐवीएफ फेल हो जाएंगे ऐसे में डॉक्टर दोनों को सरोगेसी की सलाह देंगे। कहा जा रहा है कि अस्पताल में रुही और दक्ष की मुलाकात अभिरा और अरमान से होगी और उसे मालूम चलेगा कि उसकी छोटी बहन कभी मां नहीं बन पाएगी। दोनों के दुख को देखते हुए रुही खुद आगे से आकार अभिरा और अरमान के बच्चे की सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार होगी।
रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में ट्विस्ट तब आएगा जब अरमान रुही का ज्यादा ध्यान रखने लगेगा। उसका पूरा ध्यान अभिरा से हटकर रुही पर होगा क्यूंकी वो उसके बच्चे को जन्म देने वाली होगी। अरमान को बार-बार अपने करीब देख रुही की नियत एक बार फिर डोल जाएगी। सरोगेट होने का फायदा उठाकर रुही अरमान को अपने करीब लान की कोशिश करेगी जिससे अभिरा के मन में फिर जलन की आग जल जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

'सिकंदर' में अपने से 31 साल छोटीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna संग काम करने बोले Salman Khan, कहा 'उसके पिता को प्रॉब्लम...'

Sikandar: 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी सलमान खान की 'सिकंदर', टूटेंगे कई रिकार्ड्स

Sikander Trailer Fans Reaction: एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की जुगलबंदी पर फिदा हुए फैंस, एक शब्द में बताया 'ब्लॉकबस्टर'

अल्लू अर्जुन ने किया अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में अभिषेक, जल्द करेंगे नई फिल्म का ऐलान?

Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited