YRKKH Maha Twist: कोख में बच्चा लेकर अभिमन्यु संग फेरे लेगी अक्षरा, शो में आएगा धांसू मोड़

YRKKH Maha Twist: हाल ही में शो का धमाकेदार प्रोमो विडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अबीरा के फैंस को खुश करते हुए मेकर्स ने एक बार फिर अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने का प्लान बनाया है

YRKKH Maha Twist

YRKKH Maha Twist: टीवी का पसंदीदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों टीआरपी में छप्परफाड़ कमाई कर रहा है. शो की कहानी इन दिनों फैंस के दिल पर राज कर रही है. वहीं मेकर्स भी शो को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए रोजाना नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों घरवाले मिलाकर अक्षरा और अभिमन्यु को एक करना चाहते हैं. वहीं शो का नया प्रोमो देखकर पता चल रहा है कि अबीर और घरवालों की इच्छा जल्द पूरी होगी. लेकिन इसी के साथ शो में धमाकेदार मोड़ आने वाला है

हाल ही में शो का धमाकेदार प्रोमो विडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अबीरा के फैंस को खुश करते हुए मेकर्स ने एक बार फिर अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने का प्लान बनाया है . नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बिरला परिवार में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी इ तैयारियां चल रही है. अबीर अभिमन्यु को लेकर जाता है और अक्षरा उसे मेहंदी लगाती है. नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अक्षरा और अभिमन्यु अबीर के लिए एक होने की बात मान लेते हैं. लेकिन तभी शो में मजेदार ट्विस्ट आता है. अक्षरा के पास डॉक्टर का फोन आता है और वह कहती है कि तुम्हारी ब्लड रिपोर्ट तो नॉर्मल है लेकिन तुम प्रेग्नेंट हो. यह सुनकर अक्षरा के पैरों से जमीन खिसक जाती है . यह बच्चा अभिनव का होता है अक्षरा इस बात से परेशान हो जाती है. अब देखना यह है की इस खबर के बाद भी अक्षरा शादी के लिए हां करती है या नहीं. बच्चे की खबर जानकर अभिमन्यु के दिल का क्या हाल होगा.

End Of Feed