Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई इस TV हसीना की एंट्री, अरमान से जुड़ा होगा गहरा नाता

YRKKH New TV Actress Entry: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में ट्विस्ट और टर्न्स लाने के लिए मेकर्स ने एक और नए किरदार को कहानी से जोड़ा है। आखिर ये शख्स कहानी में क्या नया मोड़ लेकर आएगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New TV Actress Entry

YRKKH New TV Actress Entry: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी दिन पर दिन अच्छी होती जा रही है। लगातार बढ़िया कहानी के चलते पिछले कई महीनों से शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इन दिनों शो में अरमान और अभिरा का तलाक होने जा रहा है जिसकी वजह विद्या पोद्दार है। वहीं दूसरी तरफ चारु और अभीर की प्रेम कहानी तो शुरू हो गई लेकिन इसमें कबाब की हड्डी कियारा बनेगी। इसी बीच शो में एक और नई टीवी हसीना की एंट्री हुई है जिसका नाता अरमान से है।

स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि जल्द ही कहानी में अरमान की असली माँ की एंट्री होने वाली है। अरमान की मां के आने से कहानी में काफी फेर बदल होने वाला है। बता दें इस रोल को टीवी की जानी मानी अभिनेत्री विभूति ठाकुर (Vibhuti Thakur) निभाएंगी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले एक्ट्रेस कई शोज में माँ का किरदार निभा चुकी हैं। आखरी बार एक्ट्रेस को जी टीवी के शो 'सास माँ बहु बेटी होती है' में देखा गया था। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि विभूति इस किरदार से कऐसे शो को टीआरपी दिलाएंगी।

प्रोमो में अरमान की माँ लौट आईं है जो रूप संग रहती है। मानसिक तौर पर अरमान की माँ कमजोर लग रही है लेकिन सबसे पहली मुलाकात उसकी अभिरा से होगी। अब अभिरा विद्या की नजरों में दुश्मन बन अरमान को अपनी असली माँ के साथ एक करेगी। प्रोमो देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि रूप अरमान का छोटा भाई होगा जो अभिरा से प्यार में पड़ जाएगा।

End Of Feed