Kumkum Bhagya में प्राची की बेटी बनकर धांसू एंट्री मारेगी यह हसीना, लीप के बाद निभाएगी लीड एक्ट्रेस का रोल

Yesha Rughani Approached To Play Lead In Kumkum Bhagya: टीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद लीड कलाकारों की शो से छुट्टी हो जाएगी। वहीं अब शो के लिए येशा रुघानी को अप्रोच किया गया है, जो शो में लीड एक्ट्रेस का रोल अदा कर सकती हैं।

'कुमकुम भाग्य' का हिस्सा बनेंगी येशा रुघानी

Yesha Rughani Approached To Play Lead In Kumkum Bhagya: जीटीवी के धमाकेदार शो 'कुमकुम भाग्य' ने सालों से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पहले जहां सृति झा ने प्रज्ञा बनकर शो में मुख्य भूमिका अदा की थी। वहीं अब मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) प्राची बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं। लेकिन जल्द ही 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) में लीप आने वाला है, जिसके बाद मुग्धा चापेकर और कृष्णा कॉल शो को अलविदा कह देंगे। हालांकि मेकर्स ने 'कुमकुम भाग्य' की लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी है और एक हसीना का नाम भी शो के लिए सामने आया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को रातों-रात अलविदा कह गईं भवानी काकू, मराठी फिल्म की कर रही हैं तैयारी!

संबंधित खबरें

'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) के लिए अप्रोच की गई यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि येशा रुघानी (Yesha Rughani) हैं, जो पहले भी जीटीवी के कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, येशा रुघानी को 'कुमकुम भाग्य' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। शो को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 साल के लीप के बाद येशा रुघानी 'कुमकुम भाग्य' में प्राची और रणबीर की बेटी का रोल अदा करती नजर आएंगी। हालांकि इस मामले पर अभी तक येशा रुघानी की ओर से आधिकारिक कमेंट नहीं किया गया है। वहीं मेकर्स की ओर से भी मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed