Teri Meri Doriyaann से विदा लेने पर ईमोशनल हुए Yogendra Vikram Singh, पोस्ट शेयर किया फैंस को धन्यवाद

Yogendra Vikram Singh Emotional Post After Leaving Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस के सीरियल तेरी मेरी डोरियां में दलजीत का किरदार निभा रहे योगेंद्र विक्रम सिंह ने शो को अलविदा कह दिया है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने शो से विदा लेने के बाद उन्होंने पोस्ट शेयर किया है।

Yogendra Vikram Singh Emotional Post After Leaving Teri Meri Doriyaann

Yogendra Vikram Singh Emotional Post After Leaving Teri Meri Doriyaann

Yogendra Vikram Singh Emotional Post After Leaving Teri Meri Doriyaann: हिमांशी पराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर सीरियल तेरी मेरी डोरियां इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स से सभी का मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में कुछ महीनों पहले शो में लीप आया था जिसके चलते कहानी में योगेंद्र विक्रम सिंह की एंट्री हुई थी। इस सीरियल में उन्होंने दलजीत का किरदार निभाया था, शुरू में ये किरदार पॉजिटिव था लेकिन आखरी में इसे नेगटिव दिखा दिया। ऐसे में अब एक्टर ने शो से विदाई ले ली है जिसके लिए एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वह प्यारा साल वीडियो।

तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann) से टीवी एक्टर योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh) ने छोड़ दिया है,ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर कर कैप्शन पर लिखा की हमारी अधूरी कहानी, दिलजीत और अकीर की बॉन्डिंग।मुझे पता है कि आप में से कई लोग निराश हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा ही खत्म होना तय होता है। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही वीडियो में उन्होंने सीरियल में अपने सबसे अच्छे पल शेयर किए।

इसी के साथ खबर आ रही है की शो जल्द ही बंद होने वाला है, लेकिन चैनल ने उन्हे मोहलत दी है टीआरपी बटोरने के लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहानी में साहिबा की मौत हो जाएगी और हिमांशी का नया रूप दिखाया जाएगा। दर्शकों का मानना है की कहानी में एक बार फिर सीरत को वापिस लाना चाहिए, हालांकि देखना दिलचस्प होगा की क्या मेकर्स का यह फैसला सही होगा या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited