'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' फेम Yogesh Mahajan का हुआ निधन, फ्लैट में मृत पाए गए एक्टर
Yogesh Mahajan Of Shiv Shakti Tap Tyag Tandav Dies Due To Cardiac Arrest: टीवी के चर्चित शो 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में शुक्राचार्य का किरदार निभा चुके योगेश महाजन का निधन हो गया है। उनके निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, वह अपने फ्लैट पर मृत पाए गए।
योगेश महाजन का हुआ निधन
Yogesh Mahajan Of Shiv Shakti Tap Tyag Tandav Dies Due To Cardiac Arrest: टीवी के चर्चित शो 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में शुक्राचार्य का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर योगेश महाजन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। योगेश महाजन का आकस्मिक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण योगेश महाजन (Yogesh Mahajan) की मृत्यु हुई है। खबरों की मानें तो वह अपने फ्लैट पर बेसुध पाए गए थे। वहीं जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। योगेश महाजन का निधन 19 जनवरी को हुआ था। एक्टर के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, योगेश महाजन (Yogesh Mahajan) शूटिंग के लिए सेट पर नहीं पहुंचे थे। उनका अपार्टमेंट सेट के नजदीक ही है। ऐसे में 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' के क्रू मेंबर्स ने उनके घर जाकर उन्हें बुलाने की कोशिश की। लेकिन जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ना पड़ा। एक्टर योगेश महाजन अपने फ्लैट पर बेसुध हालत में दिखाई दिये, जिससे उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि योगेश महाजन की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है।
योगेश महाजन (Yogesh Mahajan) के निधन पर उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने शोक जताया है। आकांक्षा रावत ने योगेश महाजन को लेकर कहा, "हमने एक साल से ज्यादा वक्त तक साथ काम किया। उनके निधन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।" बता दें कि योगेश महाजन का अंतिम संस्कार मुंबई के बोरिवली वेस्ट में गोरारी-2 श्मशान घाट में होगा। एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें 'मुबईच शहाणे' और 'समसराची माया' शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited