होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

YRKKH छोड़ने के बाद Harshad Chopda ने की पहली पोस्ट, ट्रॉफी शेयर करते हुए लिखा-'अभिमन्यु बिरला को साइन ऑफ कर दिया.......

Harshad Chopra new Post : अपने जीते हुए अवार्ड्स के साथ एक्टर ने एक तस्वीर साझा की है, इंस्टाग्राम अकाउंट पर आईटीए ट्रॉफी को देखकर मुस्कुराते हुए हर्षद बेहद प्यारे लग रहे हैं। उनके सामने एक नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रॉफी रखी हुई है।

Harsahd Chopra New PostHarsahd Chopra New PostHarsahd Chopra New Post
Harsahd Chopra New Post

Harshad Chopra new Post : बीती रात मुंबई में सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अवॉर्ड शो ITA का आगाज हुआ। जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड की नामी हस्तियों ने शो में चार चाँद लगाएं। इस अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। वहीं टीवी कलाकार हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट में हर्षद चोपड़ा बड़े शान से अपनी ट्रॉफी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। हर्षद चोपड़ा की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से हर किसी के दिल पर छाने वाले हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं। लेकिन बीती रात उन्हें आईटीए अवॉर्ड 2023 में देखा गया जहां वह ब्लैक सूट में बेहद हैन्डसम नजर आए। हर्षद ने इस शाम में कई अवॉर्ड अपने नाम किए। अपने जीते हुए अवार्ड्स के साथ एक्टर ने एक तस्वीर साझा की है, इंस्टाग्राम अकाउंट पर आईटीए ट्रॉफी को देखकर मुस्कुराते हुए हर्षद बेहद प्यारे लग रहे हैं। उनके सामने एक नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रॉफी रखी हुई है। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि-"मैं स्टेज पर सब कुछ बोल आया, अब कहने के लिए कुछ नहीं है। बस बचा है तो अभिमन्यु बिरला के किरदार से साइन ऑफ कर देना। इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा है मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने पिछले दो साल की जीती हुई ट्रॉफी की पोस्ट शेयर नहीं की। हर्षद चोपड़ा इस तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अवार्ड जीतने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है।

End Of Feed