YRKKH की नायर और अभिरा ने इस प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ, Rupali Ganguly को भी टीम में किया शामिल
YRKKH Shivangi Joshi-Samridhii Shukla shoot together: टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), रिम शेख (Reem Shaikh) और अनीता राज (Anita Raaj) जल्द ही 'राउन्डटेबल' शो के लिए एक साथ आने वाली हैं। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
YRKKH Shivangi Joshi-Samridhii Shukla shoot together
YRKKH Shivangi Joshi-Samridhii Shukla shoot together: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी पर लंबे चलने वाले शो में से एक है। इस समय समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित शो की चौथी पीढ़ी के रूप में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने में लगे हुए हैं। अभिरा-अरमान की जोड़ी ने टीआरपी में भी कब्जा जमाया हुआ है। इनसे पहले नायर-कार्तिक की जोड़ी को भी अपने दर्शकों से बम्पर प्यार मिला था। इस बीच सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी और समृद्धि शुक्ला का साथ में एक वीडियो वायरल हो रहा हो, जिसमें यह दोनों एक साथ शूट करते नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।
टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), रिम शेख (Reem Shaikh) और अनीता राज (Anita Raaj) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'टीवी सितारों का 'राउन्डटेबल' जल्द ही डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर आने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा शो के निर्माता राजन शाही की बेटी इशिका शाही इस यूट्यूब चैनल को संभालती हैं। वह टीवी सितारों संग यह राउन्डटेबल करती रहती हैं। अब वह जल्स समृद्धि शुक्ला, शिवांगी जोशी, अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली, रिम शेख और अनीता राज के साथ यह राउन्डटेबल करने वाली हैं।
इन सबके बीच 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के बारे में बात करें तो इस वीक टीआरपी लिस्ट में शो ने सालों बाद अनुपमा को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वर्तमान ट्रैक में अभिरा-अरमान की जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई है। एक तरफ अभिरा ने अपना बच्चा खो दिया है। दूसरी तरफ अरमान यह सच उसे बात नहीं पा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited