Prince Narula के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी दूर-दूर थीं Yuvika Chaudhary, वीडियो देख फैंस का भी घूम गया माथा

Yuvika Chaudhary Stays Away During Prince Narula Cake Cutting: टीवी की सबसे चहेती जोड़ी युविका चौधरी और प्रिंस नरुला इन दिनों रिश्तों में आई खटास के कारण काफी चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में प्रिंस नरुला के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें युविका चौधरी दूर-दूर नजर आईं।

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला का वायरल हुआ वीडियो

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला का वायरल हुआ वीडियो

Yuvika Chaudhary Stays Away During Prince Narula Cake Cutting: टीवी की सबसे चहेती जोड़ी युविका चौधरी और प्रिंस नरुला ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। दोनों के प्यार की शुरुआत 'बिग बॉस 9' में हुई थी और साल 2018 में वे शादी के बंधन में बंधे। प्रिंस नरुला और युविका चौधरी बीते अक्टूबर में ही मम्मी-पापा बने। प्रिंस-युविका के घर नन्ही परी ने जन्म लिया था, जिससे जुड़ी झलकियां दोनों हमेशा साझा करते नजर आते हैं। लेकिन इन दिनों दोनों का रिश्ता खटास के कारण चर्चा में आ गया है। दरअसल, प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) को लेकर अटकलें लग रही हैं कि उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वहीं अब प्रिंस नरुला के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें युविका चौधरी दूर-दूर ही नजर आईं।

यह भी पढ़ें: युविका चौधरी-प्रिंस नरुला की 6 साल की शादी में पड़ने लगी है दरार! लेटेस्ट पोस्ट ने दी अटकलों को हवा

प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) का नया व्लॉग आया है, जिससे जुड़ी कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में प्रिंस नरुला अपनी बेटी को गोद में लेकर केक काटते नजर आए। लेकिन इस दौरान युविका चौधरी आस-पास बिल्कुल भी दिखाई नहीं दीं। वहीं सेलिब्रेशन के बाद युविका चौधरी बेटी को लेकर वापिस चली गईं। दूसरी क्लिप में भी प्रिंस नरुला ने आते ही बेटी को गोद में थाम लिया। लेकिन युविका और प्रिंस के बीच कोई भी बात नहीं हुई। इन वीडियोज को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के वीडियोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आप लोगों को ऐसे देखकर तकलीफ हो रही है। आप आइडियल कपल थे और ये अब आप दोनों के बीच क्या हो रहा है। कृप्या एक साथ आ जाएं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "जब भी कोई महिला बच्चे को जन्म देती है तो उसका शरीर बदलता है, हार्मोन्स और मानसिक स्थिति में भी बदलाव होता है। क्या पता उस चीज को कोई महसूस न कर पा रहा हो कि युविका को कैसा लग रहा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited