Prince Narula-Yuvika Chaudhary ने बेटी की खातिर खाक की मन की कड़वाहट, नन्ही सी जान संग मनाई पहली लोहड़ी

Prince Narula Yuvika Chaudhary Reunited On Daughter's First Lohri: टीवी के चर्चित एक्टर प्रिंस नरुला और एक्ट्रेस युविका चौधरी बीते कई दिनों से अपने रिश्तों में मची खटपट के कारण चर्चा में बने हुए हैं। खास बात तो यह है कि अपनी बेटी की खातिर उन्होंने सारी मन-मुटाव भुला दी और उसके साथ पहली लोहड़ी मनाई।

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने बेटी इकलीन संग मनाई पहली लोहड़ी

Prince Narula Yuvika Chaudhary Reunited On Daughter's First Lohri: 'बिग बॉस 9' और 'रोडीज' जैसे कई हिट शोज के विजेता रह चुके प्रिंस नरुला अपने अंदाज के कारण हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। प्रिंस नरुला और एक्ट्रेस युविका चौधरी बीते साल अक्टूबर में मम्मी-पापा बने। युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने इकलीन रखा। लेकिन बेटी के जन्म के कुछ वक्त बाद ही प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी के बीच खटपट की खबरें आनी शुरू हो गईं। यहां तक कि दोनों के तलाक की अटकलें भी लगने लगी थीं। लेकिन खास बात तो यह है कि दोनों अपनी बेटी की खातिर फिर से एक साथ आए। प्रिंस नरुला और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने साथ में धूमधाम से बेटी की पहली लोहड़ी भी मनाई।

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरुला (Prince Narula) ने साथ में बेटी की पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की। जहां प्रिंस नरुला व्हाइट कुर्ते-पजामे में दिखाई दिये तो वहीं युविका चौधरी रेड और येलो शरारा में नजर आईं। खास बात तो यह है कि कपल ने अपनी बेटी को भी येलो कलर का शरारा पहनाया था। हालांकि प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने अभी तक अपनी बेटी की झलक दुनिया को नहीं दिखाई है। लेकिन लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान दोनों नन्ही सी जान के साथ बेहद खुश नजर आए।

End Of Feed