'वेब सीरीज 'XXX'से जुड़े मामले में एकता कपूर के अरेस्ट वारंट की खबरें हैं झूठी',वकील का दावा!

Ekta Kapoor arrest warrant fake news: फिल्ममेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने की खबरें सुर्खियों में हैं,वहीं इस मामले में अपडेट सामने आया है।

ekta kapoor arrest warant news
Ekta Kapoor arrest warrant: बॉलीवुड फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को लेकर हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि एकता के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट (Arrest Warrant) जारी हुआ है अब उनके वकील (Ekta Kapoor's Lawyer) ने खबरों को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि एकता कपूर के अरेस्ट वारंट की खबरें झूठी हैं।
गौर हो कि पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने एकता कपूर की वेब सीरिज XXX के खिलाफ अरेस्ट वारंट भेजा है। बिहार के बेगूसराय कोर्ट में एकता कपूर के खिलाफ पूर्व सैन्यकर्मी शंभू कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया।

'XXX' के सीजन-2 में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं'

शंभू कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सीरीज 'XXX' के सीजन-2 में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं। शंभू कुमार के वकील ने कहा था यह सीरीज ALTBalaji पर दिखाई गई थी जो कि एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाला एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है। शोभा कपूर भी बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हैं। इसके बाद एकता कपूर ने अदालत को सूचित किया कि आपत्ति के बाद वेब सीरीज के कुछ दृश्यों को हटा दिया गया था।

'ये सीरीज उनकी और उनके परिवार की छवि को खराब करती हैं'

गौर हो कि जून 2020 को पूर्व सैन्यकर्मी शंभू कुमार की ओर से एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया था। शंभू के अलावा कई पूर्व सैनिक का मानना है कि ये सीरीज उनकी और उनके परिवार की छवि को खराब करती हैं और इस तरह की वेब सीरीज देखने से समाज में गलत मैसेज जाएगा।
End Of Feed