Shraddha Kapoor Upcoming Movie: साल 2023 आएंगी श्रद्धा की ये बड़ी फिल्में, इन बॉलीवुड सितारों संग आएंंगी नजर
Bollywood Actress Sharddha Kapoor Upcoming Movie: बॉलीवुड में 10 साल पूरा कर चुकीं श्रद्धा कपूर के लिए यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा। अगले साल श्रद्धा कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। फिल्मों के नाम की घोषणा हो चुकी है। श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खासा उत्साहित हैं।
नए साल में कई फिल्मों में श्रद्धा का बिखरेगा जादू
- स्त्री-2 और धड़कन -2 में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
- नए साल में रणबीर कपूर के साथ रिलीज होगी पहली फिल्म
- वरुण धवन के साथ फिल्म लवली सिंह में दिखेंगी श्रद्धा
इसके अलावा लैक्मे, फ्लिपकार्ट, सीक्रेट टैम्प्टेशन और वीट का विज्ञापन करती हैं। एक्ट्रेस ने कई कार खरीद रखी है। इनमें ऑडी क्यू 7 80 लाख रुपए की है। दो करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी रखी है। इसके अलावा एक करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेंज जीएलई है।
संबंधित खबरें
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा
श्रद्धा कपूर लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आएंगी। इसमें फिल्म में श्रद्धा के साथ रणबीर कपूर हैं। यह फिल्म होली पर 8 मार्च को रिलीज होनी है। यह कॉमेडी फिल्म है। इन दोनों के अलावा फिल्म में बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया नजर आएंगे। पंकज पराशर की फिल्म चालबाज इन लंदन में श्रद्धा डबल रोल में हैं। यह फिल्म जून में रिलीज होगी। वरुण धवन और श्रद्धा की फिल्म लवली सिंह जुलाई में रिलीज होगी। फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह ड्रामा फिल्म है। खास बात है कि फिल्म के निर्माताओं में जॉन अब्राहम भी हैं।
सीक्वेल फिल्मों में आएंगी नजर
फिल्म स्त्री की सफलता के बाद स्त्री 2 आ रही है। इसमें भी श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। राजकुमार राव भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं। फिल्म स्त्री 2018 में आई थी। 'नागिन' में श्रद्धा कपूर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा रहीं हैं। श्रीदेवी ने बहुत पहले नागिन फिल्म की थी। साल 2000 में आई फिल्म धड़कन का सीक्वेल बन रहा है। धड़कन 2 में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। इनके को-स्टार सूरज पंचोली और फवाद खान होंगे। फिल्म चंदा मामा दूर के भी श्रद्धा होंगी। हालांक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म की शूटिंग या रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Emergency Fans Reaction: 'इंदिरा इज इंडिया' के नारों से गूंजा थिएटर, कंगना की एक्टिंग को मिली दर्शकों की सराहना, इस बात ने किया निराश
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
Azaad Movie Review: इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म, राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू
Azaad Movie Twitter Review: ऑडियंस का दिल छू गई राशा-अमन की केमिस्ट्री, अजय देवगन की एंट्री ने बनाया लोगों का दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited